Hindi Newsकरियर न्यूज़IGNOU Hiring Recruitment for the post of Vice Chancellor salary will be Rs 210000 know how to apply

IGNOU Hiring: वाइस चांसलर के पद पर निकली भर्ती, 2,10,000 रुपये होगी सैलरी

IGNOU Hiring Vice Chancellor Posts: मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन ने वाइस चांसलर पद पर भर्ती निकाली है। आवेदन करने की अधिकतम उम्र सीमा 65 वर्ष है। आवेदन करने के लिए IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in प

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 21 July 2024 07:31 PM
share Share

IGNOU Hiring Vice Chancellor Posts: मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन ने वाइस चांसलर पद के लिए भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों  वेबसाइट www.education.gov.in और www.ignou.ac.in पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं और आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले आइए जानते हैं भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी के बारे में।

शैक्षणिक योग्यता

वाइस चांसलर पद के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास प्रोफेसर या समकक्ष पद पर न्यूनतम 10 वर्षों के अनुभव होना चाहिए। इसी के साथ आवेदकों को या तो किसी विश्वविद्यालय या प्रतिष्ठित अनुसंधान और/या अकादमिक प्रशासनिक संगठन से जुड़ा होना चाहिए।

उम्र सीमा
वाइस चांसलर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।  

सैलरी

इस पद के लिए प्रति माह 2,10,000 रुपये (निश्चित) वेतन के साथ 11,250 रुपये का विशेष भत्ता और समय-समय पर विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को मिलने वाले अन्य सामान्य भत्ते शामिल हैं। सेवाओं के नियम और शर्तें वही होंगी जो विश्वविद्यालय के अधिनियम, क़ानून और अध्यादेशों में निर्धारित हैं।

जानें- नियुक्ति की प्रक्रिया के बारे में

पद के लिए नियुक्ति चयन समिति द्वारा अनुशंसित नामों के पैनल से की जाएगी। पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जा सकते हैं। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के कुलपति पद के लिए आवेदन शिक्षा मंत्रालय के समर्थ पोर्टल  vcrec.samarth.ac.in के माध्यम से जमा किया जा सकता है।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें