Hindi Newsकरियर न्यूज़IGNOU extended last date for re-registration for January session exam

IGNOU जनवरी सेशन की परीक्षा के लिए पुन: पंजीकरण की आखिरी तारीख बढ़ाई

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जनवरी 2023 सत्र के लिए पुन: पंजीकरण की समय सीमा एक बार फिर बढ़ा दी है। पहले पंजीकरण की समय सीमा 15 जनवरी थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 31 जनवरी कर दिया ग

Anuradha Pandey संवाददाता, नई दिल्लीFri, 27 Jan 2023 04:17 PM
share Share

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जनवरी 2023 सत्र के लिए पुन: पंजीकरण की समय सीमा एक बार फिर बढ़ा दी है। पहले पंजीकरण की समय सीमा 15 जनवरी थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 31 जनवरी कर दिया गया है। ज्ञात हो कि इग्नू ने सत्र 2023-24 के लिए आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि भी 31 जनवरी 2023 है।जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक टर्म एंड एग्जाम जून 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया वे अपना रजिस्ट्रेशन विश्वविद्यालय की वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

जो उम्मीदवार री- रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं, उन्हें बता दें, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को उनके वेलिड मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करनी होगी। हालांकि, जो उम्मीदवार पहले से ही इग्नू प्रोग्राम में नामांकित हैं, वे जनवरी 2023 को अपने पुराने यूजर नेम  और पासवर्ड के साथ री- रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इग्नू ने एक ट्वीट में कहा, "जनवरी 2023 सत्र के लिए फिर से पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2023 तक बढ़ा दी गई है।"

- डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां करें क्लिक

IGNOU January 2023 Re-Registrations : इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए करें रजिस्ट्रेशन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  ignou.ac.in पर जाना होगा।

स्टेप 2- होम पेज पर जाकर  'Register Online' लिंक पर क्लिस करना होगा।

स्टेप 3- निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और बेसिक रजिस्ट्रेशन को पूरा करें।

स्टेप 4-  लॉगिन करें और डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म भरें।

स्टेप 5- अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स और री- रजिस्ट्रेशन फॉर्म की फीस को भरें।

स्टेप 6- इग्नू री-रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करें और भविष्य के लिए कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें