Hindi Newsकरियर न्यूज़IGNOU Application started for 4 year Undergraduate course of Journalism and Digital Media

IGNOU में जर्नलिज्म-डिजिटल मीडिया में करें UG कोर्स, नहीं है कोई उम्र सीमा, आवेदन शुरू

इग्नू जर्नलिज्म और डिजिटल मीडिया में 4 ईयर ओडीएल अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जो उम्मीदवार जर्नलिज्म और डिजिटल मीडिया में फ्यूचर बनाना चाहते हैं, उनके अच्छा मौका है। आइए

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 20 May 2024 04:10 PM
share Share

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जर्नलिज्म और डिजिटल मीडिया में अंडरग्रेजुएशन एक नए फोर ईयर अंडरग्रेजुएशन प्रोग्राम (FYUP) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए अच्छा मौका है।  आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इग्नू की वेबसाइट - ignouiop.samarth.edu.in पर इस कोर्स के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून  2024 है। बता दें, इस कोर्स की हर साल की फी 10,600 रुपये होगी।

इस कोर्स में बीए जर्नलिज्म और डिजिटल मीडिया, चार साल के अंडरग्रेजुएशन प्रोग्राम में डिजिटल जर्नलिज्म, न्यूज रिपोर्टिंग एंड एडिटिंग, डिजिटल फोटोग्राफी, एवी प्रोडक्शन, पॉडकास्टिंग, इंटरनेट रिसर्च, डेटा जर्नलिज्म और न्यूज पोर्टल के बारे में पढ़ाया जाएगा।

स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया स्टडीज, इग्नू की ओर से ये कोर्स इंग्लिश मीडियम में होगा। ये कोर्स मेजर रीजन और सेंटर में उपलब्ध है। रीजनल और स्टडी डिटेल्स चेक करने के लिए उम्मीदवारों को इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट - ignou.ac.in  पर जाने की सलाह दी जाती है।

शैक्षणिक योग्यता

इस कोर्स के लिए वह उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं की परीक्षा पास की है। इस कोर्स में कोई ऐज एलिजिबिलिटी नहीं है।

इस कोर्स में  कुल 160 क्रेडिट ऑफर किए जाएंगे, जबकि प्रत्येक सेमेस्टर में 20 क्रेडिट होंगे और कोर्स में 8 सेमेस्टर होंगे। जनर्लिज्म और डिजिटल मीडिया प्रोग्राम में अंडरग्रेजुएशन पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को अधिकतम आठ साल का समय दिया जाएगा। अधिक जानकारी या पूछताछ के लिए, उम्मीदवार इंफॉर्मेशन  इंक्वायरी यानी 011-29571601, 011-29571602, और +919319922711 पर कॉल या bajdm@ignou.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें