Hindi Newsकरियर न्यूज़ignou admit card 2023: ignou hall ticket download ignou tee june admit card released

Download IGNOU June TEE Admit Card 2023: इग्नू टर्म एंड परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

IGNOU June TEE Admit Card: इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी ने टर्म एंड परीक्षा ( टीईई) जून 2023 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी एडमिट कार्ड www.ignou.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। 

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीFri, 20 Jan 2023 01:55 PM
share Share
Follow Us on

IGNOU June TEE Admit Card: इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी ने टर्म एंड परीक्षा ( टीईई) जून 2023 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी एडमिट कार्ड www.ignou.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। एनरोलमेंट नंबर डालकर व प्रोग्राम का चयन इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने कहा जिन स्टूडेंट्स ने एग्जाम फॉर्म 18 जनवरी को या उसके बाद भरे हैं, उनके एडमिट कार्ड 21 जनवरी दोपहर 2 बजे के बाद से उपलब्ध होंगे। 

IGNOU June TEE Admit Card: यूं करें डाउनलोड
- आधिकारिक वेबसाइट- ignou.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिख रहे इग्नू जून टी हॉल टिकट 2022 लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी नामांकन संख्या दर्ज करें और कार्यक्रम का चयन करें।
- 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।
- इग्नू जून टीईई प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखेगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसकी हार्ड कॉपी आगे की जरूरत के लिए सुरक्षित रख लें।

डेटशीट के अनुसार 23 जनवरी को परीक्षाएं होगी और 10 फरवरी तक चलेंगी। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी। मॉर्निंग शिफ्ट सुबह 10 बजे से 1 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 2 बजे से शाम बजे तक होगी। हर परीक्षा का समय और प्रश्नपत्र में लिखा होगा। डेटशीट के अनुसार सीएएल, सीएएफल, सीएफएन, सीआईटी, सीएलआईएस, सीबीएससीएम, पीजीडीएसएस, बीसीए, बीकॉम, बीसीए, एमबीए, एमसीए परीक्षा की होगी। इग्नू टीईई जून 2022 परीक्षा पैटर्न : इग्नू टीईई की डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्सों की परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे। वहीं पोस्ट ग्रेजुएट (PG) और अंडर ग्रेजुएट (UG) कार्यक्रमों में परीक्षा प्रश्न वर्णनात्मक होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें