Hindi Newsकरियर न्यूज़IGNOU admission re-registration extended till 15th IGNOU will offer MA in Bhagwat Geeta

IGNOU में दाखिला और दोबारा रजिस्ट्रेशन की तारीख 15 तक बढ़ी, भागवत गीता में MA कराएगा इग्नू

IGNOU admissionइग्नू में जुलाई-2024 एकेडमिक सेशन में सभी ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा सर्टिफिकेट और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन मोड और ओडीएल मोड दोनों के लिए नामांकन की तिथि

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 3 July 2024 09:58 AM
share Share

इग्नू में जुलाई-2024 एकेडमिक सेशन में सभी ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा सर्टिफिकेट और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन मोड और ओडीएल मोड दोनों के लिए नामांकन की तिथि 15 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। इसके अलावा इस सेशन से इग्नू ने कुल 13 नए प्रोग्राम लॉन्च किए हैं। इग्नू के कई स्कूल में ये प्रोग्राम शुरू हुएहैं। इनमें 4 एमबीएस प्रोग्राम भी हैं। इसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू की ओर से स्टूडेंट के लिए भागवत गीता पीजी भी इस सत्र से शुरू हो रहा है। इग्नू  पहली बार एक नया कोर्स शुरू कर रहा है इसके तहत भागवत गीता में MA भी करवाया जाएगा ।  रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक- https://ignouadmission.samarth.edu.in इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इग्नू के रांची क्षेत्रीय केंद्र के तहत 50 शिक्षार्थी सेवा केंद्रों से सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

अनूसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को स्नातक सामान्य, बीकॉम सामान्य, बीएससी सामान्य में नि:शुल्क नामांकन दिया जा रहा है। इग्नू में पहले से नामांकित शिक्षार्थियों के लिए पुन:पंजीकरण की तिथि भी 15 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। दोबारा से रजिस्ट्रेशन- https://onlinerr.ignou.ac.in लिंक पर करना होगा।

आपको बता दें कि इसके अलावा और भी कई अन्य कोर्स संचालित किया जा रहे हैं। जिसके लिए 30 जून से आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं जो 15 जुलाई तक अंतिम तिथि रखी गई है।

इग्नू एडमिशन 2024 ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं। 

होमपेज पर दिए गए जुलाई एडमिशन लिंक पर जाएं। 

इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को ऑनलाइन और ओडीएल प्रोग्राम लिंक मिलेंगे।

अब स्टूडेंट प्रोग्राम के अनुसार आवेदन फॉर्म भरें।

अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट बटन पर क्लिक करें। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें