Hindi Newsकरियर न्यूज़IGNOU Admission 2024: Date extended for taking admission in IGNOU opportunity in this MBA course

IGNOU Admission 2024: इग्नू में एडमिशन लेने के लिए तारीख बढ़ी, इस एमबीए कोर्स में मौका

IGNOU Admission : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने  ग्रेजुएट (यूजी), पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी), डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा कार्यक्रम आदि सहित सभी कोर्सेज के लिए ऑनलाइन/ओडीएल प्रवेश क

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 Aug 2024 01:52 PM
share Share
Follow Us on

IGNOU Admission 2024: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने  ग्रेजुएट (यूजी), पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी), डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा कार्यक्रम आदि सहित सभी कोर्सेज के लिए ऑनलाइन/ओडीएल प्रवेश की अंतिम तिथि 14 अगस्त तक बढ़ा दी है। इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी।  इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विवि (इग्नू) के स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर ने जुलाई-2024 सत्र में एमबीए (कृषि व्यवसाय प्रबंधन) की शुरुआत की है। उद्देश्य अर्थव्यवस्था में कृषि-व्यवसाय गतिविधियों को बढ़ाने के लिए सक्षम व्यावसायिक पेशेवरों को शामिल करना है।

एमबीए इन एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट (एमबीएएबीएम) कार्यक्रम का लक्ष्य कृषि, खाद्य, ग्रामीण और संबद्ध क्षेत्रों में सक्षम व्यावसायिक पेशेवर तैयार करना है। साथ ही, कृषि-व्यवसाय शृंखला के भीतर किसानों, बिचौलियों और व्यापारियों के बीच स्टार्टअप और उद्यमिता को बढ़ावा देना है। इससे गैर सरकारी संगठनों, सहकारी समितियों, एफपीओ, एसएचजी, कॉर्पोरेट संस्थाओं और वित्तीय और विपणन संगठनों के पेशेवरों को भी लाभ होगा।

इस दो-वर्षीय पाठ्यक्रम में किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण प्रवेश के लिए पात्र हैं। जानकारी इग्नू प्रवेश पोर्ट https://ignouadmission.samarth.edu.in/index.php/site/programme-detail पर उपलब्ध है। जुलाई-2024 सत्र में प्रवेश के लिए पोर्टल खुला है।

रिफंड नीति
इग्नू रिफंड नीति के अनुसार आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन फीस गैर-वापसी योग्य है, हालांकि, पेमेंट की गई फीस प्रवेश की पुष्टि से पहले वापस किया जा सकता है। अगर प्रवेश की पुष्टि होने के बाद रद्दीकरण अनुरोध प्राप्त होता है, तो कार्यक्रम शुल्क के 15% के बराबर राशि, अधिकतम रुपये की कटौती के साथ रिफंड से 2,000 रुपये की कटौती की जाएगी।

इग्नू एडमिशन 2024 ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं। 

होमपेज पर दिए गए जुलाई एडमिशन लिंक पर जाएं। 

इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को ऑनलाइन और ओडीएल प्रोग्राम लिंक मिलेंगे।

अब स्टूडेंट प्रोग्राम के अनुसार आवेदन फॉर्म भरें।

अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट बटन पर क्लिक करें। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें