Hindi Newsकरियर न्यूज़IGAU Raipur asks for application for Post Metric Scholarship Scheme

IGAU रायपुर ने पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए मांगे आवेदन

इंदिरा गांधी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (IGAU), रायपुर ने अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों से पोस्ट मैट्रिक (मेरिट कम मीन्स) के प्रतिभावान विद्यार्थी से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिन छात्रों...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 12 Oct 2020 01:06 PM
share Share

इंदिरा गांधी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (IGAU), रायपुर ने अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों से पोस्ट मैट्रिक (मेरिट कम मीन्स) के प्रतिभावान विद्यार्थी से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिन छात्रों के पिछले साल की परीक्षा में न्यूनतम 50 फीसदी अंक आए हैँ और उनके अभिभावकों की दो (200000) लाख रुपए सलाना तक हो वे पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2020-21 योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


यूनिवर्सिटी ने अपने लेस्टेस्ट नोटिफिकेशन में यह भी बताया है कि अभ्यर्थियों को छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के वक्त किन-किन दस्तावेजों को देना है।

अवेदन में देने होंगे ये दस्तावेज-
1- मूल निवास प्रमाणपत्र की छायाप्रति।
2- आवेदक का फोटो।
3- पिछले साल की परीक्षा में 50 या इससे अधिक अंकों वाली मार्कशीट की प्रति।
4- कॉलेज का सत्यापित फॉर्म।
5- सक्षक अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र  की मूल प्रति।
6- अल्पसंख्यक का प्रमाण पत्र।
7- फीस रशीद (वर्तमान कक्षा की छायाप्रति)
8- पासबुक की छाया प्रति जिसमें बैंक, ब्रांच का नाम और आईएफएससी कोड हो।
9- आधार कार्ड की छायाप्रति।
10- ऑनलाइन छात्रवृत्ति फॉर्म की छायाप्रति।
11 - छात्रावास प्रमाण पत्र की मूलप्रति।
12- मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी।

यहां देखें पूरा नोटिफकेशन - Post Matric Scholarship Scheme 2020-21

आवेदक ऑनलाइन आवेदन करने के पूर्व भारत सरकार की वेबसाइट www.scholarships.gov.in में दिए गए निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा कराने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2020 है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें