Hindi Newsकरियर न्यूज़IERT entrance exam result will be declared in few days admissions from second week of October

आईईआरटी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट चंद दिनों में, अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से होंगे दाखिले

आईईआरटी में नए सत्र में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा के बाद एडमिशन की तैयारी शुरू हो गई है। सितंबर के आखिरी सप्ताह में प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित होगा। इसके बाद अक्तूबर के द्वितीय सप्ताह से...

Pankaj Vijay निज संवाददाता, प्रयागराजThu, 24 Sep 2020 07:25 PM
share Share

आईईआरटी में नए सत्र में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा के बाद एडमिशन की तैयारी शुरू हो गई है। सितंबर के आखिरी सप्ताह में प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित होगा। इसके बाद अक्तूबर के द्वितीय सप्ताह से प्रवेश के लिए काउंसिलिंग होने की उम्मीद है। इस बार डिप्लोमा इंजीनियरिंग के 13 ब्रांचों के सापेक्ष 975 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा। 

ज्ञात हो कि नए सत्र में दाखिले के लिए डिप्लोमा इंजीनियरिंग के लिए 15 सितंबर को प्रवेश परीक्षा हुई थी। तकरीबन 62 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दी थी। जबकि मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों के लिए 17 सितंबर को प्रवेश परीक्षा हुई थी। आईईआरटी में डिप्लोमा इंजीनियरिंग के 13 ब्रांचों की पढ़ाई होती है। इलेक्ट्रिकल, सिविल, सिविल कंट्रेक्शन टेक्नोलॉजी, सिविल पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स, इंस्टूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल ऑटोमोबाइल, मैकेनिकल पॉवर प्लांट, मैकेनिकल प्रोडक्शन, मैकेनिकल रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशन, मैकेनिकल टूल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल ट्यूबवेल इंजीनियरिंग, प्लास्टिक इंजीनियरिंग ब्रांचों में 75-75 सीटें तय की गई हैं।

संस्थान के निदेशक डॉ. विमल मिश्र ने बताया कि प्रवेश की तैयारी शुरू कर दी गई है। सितंबर के अंतिम सप्ताह में प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इसके बाद अक्तूबर के द्वितीय सप्ताह से प्रवेश के लिए काउंसिलिंग शुरू कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें