Hindi Newsकरियर न्यूज़iert : 3 lakh salary package for 3 year engineering diploma course BTech lateral entry form out

3 साल के इंजीनियरिंग डिप्लोमा वाले छात्रों को 3-3 लाख का सैलरी पैकेज, BTech लेटरल एंट्री का भी फॉर्म निकला

यूपी के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलॉजी (आईईआरटी), प्रयागराज में 27 व 28 को डिप्लोमा इंजीनियरिंग के 36 छात्रों का चयन हिंडालको रेणुकूट ने किया। बीटेक लेटरल एंट्री के फॉर्म भी निकल गए है

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीThu, 2 March 2023 01:04 PM
share Share

यूपी के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलॉजी (आईईआरटी), प्रयागराज में 27 व 28 को डिप्लोमा इंजीनियरिंग के 36 छात्रों का चयन हिंडालको रेणुकूट की टीम ने किया। जिसमें डिप्लोमा मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, सिविल और इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग छात्रों को प्रतिवर्ष तीन लाख के पैकेज पर नौकरी का ऑफर दिया गया। संस्थान के प्रशिक्षण एवं सेवायोजन अधिकारी एसपी सिंह ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दी। जिन छात्रों को ऑफर मिला उनमें रितिक चौधरी, विन्द्रेश कुमार, सूर्यकांत मौर्य, शिवम चतुर्वेदी, नाग प्रियांशु कुशवाहा, सोमेश तिवारी, साक्षी मिश्रा, सूरज पांडेय, अमन तिवारी, उज्जवल तिवारी, सौरभ तिवारी, अभिषेक, सुधांशु आर्या, अभिनय कुमार, हृतिक, विपिन कुमार, पंकज, सलोनी जायसवाल आदि का नाम शामिल है।

IERT में बीटेक फर्स्ट ईयर व लेटरल एंट्री सेकेंड ईयर के लिए आवेदन खुले
नोटिस में कहा गया है - 

बीटेक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए उन छात्रों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं जो निम्नलिखित परीक्षाओं में शामिल होंगे:-
i) बी.टेक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए जेईई मेन।
ii) 12वीं में 45 फीसदी अंक (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए 40%) वाले छात्र।

2. बी.टेक द्वितीय वर्ष (लेटरल एंट्री) में प्रवेश के लिए उन छात्रों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं जो निम्नलिखित परीक्षाओं में उपस्थित हुए हैं:-

i) उत्तर प्रदेश कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (UPCET 2023) में इंजीनियरिंग / B.Sc. (गणित) में तीन साल के डिप्लोमा के साथ 45% अंक (SC / ST के लिए 40% अंक)

ii) इंजीनियरिंग / बी.एससी (गणित) में तीन साल के डिप्लोमा की अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल हुए या इंजीनियरिंग / बी.एससी (गणित) में तीन साल का डिप्लोमा उत्तीर्ण किया, जिसमें 45% अंक (एससी / एसटी के लिए 40% अंक) ।

उपलब्ध बीटेक कोर्सेज 
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक,
मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक,
इंस्ट्रूमेंटेशन और कंट्रोल इंजीनियरिंग में बीटेक,
इंडस्ट्रियल एंड प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में बीटेक,
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक,
सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक।

कोई अन्य जानकारी पाने के लिए 9532337374, 9793314566, 9455347599, 9350778884, 9479130432 पर फोन कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें