Hindi Newsकरियर न्यूज़IDBI Bank recruitment 2023: Notification released 2100 vacancy Junior Assistant Manager JAM Executive ibpsonline

IDBI बैंक में ग्रेजुएट के लिए निकली 2100 पदों के लिए भर्ती, आवेदन शुरू, जानें सैलरी व चयन समेत बड़ी बातें

आईडीबीआई बैंक ने ग्रेजुएट युवाओं के लिए  2100 पदों पर भर्ती निकाली है। जूनियर असिस्टेंट और एग्जीक्यूटिव पदों पर 2100 वैकेंसी है। आवेदन की प्रक्रिया ibpsonline.ibps.in/idbiesonov23 पर शुरू हो गई है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 22 Nov 2023 09:57 AM
share Share
Follow Us on

आईडीबीआई बैंक ने ग्रेजुएट युवाओं के लिए  2100 पदों पर भर्ती निकाली है। जूनियर असिस्टेंट और एग्जीक्यूटिव पदों पर 2100 वैकेंसी है। इसमें 800 वैकेंसी जूनियर असिस्टेंट मैनेजर और 1300 वैकेंसी एग्जीक्यूटिव (सेल्स एवं ऑपरेशन) की हैं। जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के 324 पद अनारक्षित हैं। 120 एससी, 60 एसटी, 216 ओबीसी, 80 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। एग्जीक्यूटिव के 558 पद अनारक्षित हैं। 200 पद एससी, 86 एसटी, 326 ओबीसी, 130 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं।  आईडीबीआई बैंक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 22 नवंबर से शुरू हो गई है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 दिसंबर है। फीस भुगतान की भी आखिरी तारीख भी 6 दिसंबर ही है। बैंक की वेबसाइट idbibank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

योग्यता
जूनियर असिस्टेंट मैनेजर : कम से कम 60 फीसदी मार्क्स के साथ बैचलर डिग्री। एससी, एसटी, दिव्यांग को कम से कम 55 फीसदी मार्क्स से पास होना चाहिए।

एग्जीक्यूटिव-सेल्स एंड ऑपरेशन्स : किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट।

उम्र सीमा - कम से कम 20 साल और अधिकतम 25 साल । जन्म 2 नवंबर 1998 से पहले और 1 नवंबर 2003 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।
एससी व एसटी वर्ग को आयु में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी। 

सैलरी
जूनियर असिस्टेट मैनेजर : सीटीसी 6.14 लाख से 6.50 लाख (क्लास ए सिटी) के बीच होगी।
एग्जीक्यूटिव-सेल्स एंड ऑपरेशन्स : 29,000/- रुपये प्रति माह पहले साल। दूसरे साल 31,000/- रुपये प्रति माह।

चयन - ऑनलाइन टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन, पर्सनल इंटरव्यू और प्री रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट।

कब होगी परीक्षा
जूनियर असिस्टेंट मैनेजर - 31 दिसंबर 2023
एग्जीक्यूटिव - 30 दिसंबर 2023

दोनों पदों के एग्जाम
 दो घंटे की लिखित परीक्षा में 200 नंबर के 200 प्रश्न आएंगे। सभी प्रश्न एमसीक्यू टाइप होंगे। लॉजिकल रीजनिंग , डाटा एनालिटिक्स व इंटरप्रिटेशन के लिए 60 अंक के 60 प्रश्न, इंग्लिश लेंग्वेज के 40 नंबर के 40 प्रश्न, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के 40 नंबर के 40 प्रश्न, जनरल इकोनॉमी बैंकिंग अवेयरनेस, कंप्यूटर आईडी के 60 नंबर के 60 प्रश्न आएंगे। 
 
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक कटेगा।

आवेदन शुल्क - 1000 रुपये 
एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए- 200 रुपये । उम्मीदवार अपने शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, आदि से कर सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें