ICSSR : शिक्षा मंत्रालय के भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद में LDC समेत कई पदों पर भर्ती
शिक्षा मंत्रालय की संस्था ICSSR में लोअर डिविजनल क्लर्क, रिसर्च असिस्टेंट और असिस्टेंट डायरेक्टर (रिसर्च) के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आज 4 जनवरी 2024 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो ग
शिक्षा मंत्रालय की संस्था भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद में लोअर डिविजनल क्लर्क (एलडीसी), रिसर्च असिस्टेंट और असिस्टेंट डायरेक्टर (रिसर्च) के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आज 4 जनवरी 2024 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी icssr.org पर जाकर 5 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। लिखित परीक्षा की तिथि अलग से सूचित की जाएगी। उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित टेस्ट व स्किल टेस्ट में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
कुल 35 वैकेंसी हैं जिसमें 8 रिक्तियां असिस्टेंट डायरेक्टर (रिसर्च), 14 रिसर्च असिस्टेंट और 13 पद लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) के हैं।
रिसर्च असिस्टेंट और लोअर डिवीजन क्लर्क पद के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। असिस्टेंट डायरेक्टर (रिसर्च) पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता
लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए: 12वीं पास और न्यूनतम टाइपिंग गति 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
रिसर्च असिस्टेंट : सामाजिक विज्ञान के किसी भी विषय में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ एम.ए. होना चाहिए।
असिस्टेंट डायरेक्टर (रिसर्च) : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी सामाजिक विज्ञान विषय में द्वितीय श्रेणी के साथ मास्टर डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। सामाजिक विज्ञान क्षेत्र में शिक्षण और अनुसंधान में कम से कम तीन साल का अनुभव और/या किसी प्रतिष्ठित संगठन में अनुसंधान प्रशासन में तीन साल का अनुभव।
आपको बता दें कि इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च (आईसीएसएसआर) की स्थापना 1969 में भारत सरकार द्वारा देश में सामाजिक विज्ञान में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए की गई थी। आईसीएसएसआर भारत में सामाजिक विज्ञान में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए फैलोशिप, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, क्षमता निर्माण, सर्वेक्षण, प्रकाशन, प्रोजेक्ट आदि में अनुदान प्रदान करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।