Hindi Newsकरियर न्यूज़ICSI CSEET July 2023: Registration for Company Secretary Executive Entrance Exam begins apply at smash icsi edu

ICSI CSEET July 2023: कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, smash.icsi.edu पर करें अप्लाई

ICSI CSEET July 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने आईसीएसआई सीएसईईटी जुलाई 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज 18 अप्रैल से शुरू कर दी है। जो भी अभ्यर्थी कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 April 2023 04:38 PM
share Share
Follow Us on

ICSI CSEET July 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने आईसीएसआई सीएसईईटी जुलाई 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज 18 अप्रैल से शुरू कर दी है। जो भी अभ्यर्थी कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव प्रवेश परीक्षा जुलाई सत्र के लिए आवेदन करना चाहते हों वे आईसीएसआई की ऑफशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आईसीएसआई सीएसईईटी जुलाई 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 15 जून 2023 है। आईसीएसआईटी जुलाई परीक्षा का आयोजन 8 जुलाई 2023 को किया जाएगा।

जिन अभ्यर्थियों ने सीनियर सेकंडरी (10+2) परीक्षा पास कर ली है या इस साल 12वीं की परीक्षा दी है वे आईसीएसआई सीएसईईटी में भाग ले सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी यहां दिए आसान स्टेप्स में आवेदन कर सकते हैं। 

ICSI CSEET July 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन:
आईसीएसआई की वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
होम पेज पर दिख रहे आईसीएसआई सीएसईईटी जुलाई 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाएं।
अब नया पेज खुलेगा जहां अभ्यर्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
एक बार आवेदन फॉर्म पूरा हो जाने के बाद आवेदन फॉर्म सब्मिट करें।
भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी डाउनलोड करें।

जो अभ्यर्थी सीधे तौर पर सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में एडमिशन लेना चाहते हों उन्हें आईसीएसआई/आइईसीएसआई फाइनल पास या स्नातक या परास्नातक पास होना चाहिए। कोर्सों और एडमिशन प्रक्रिया से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए आप आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें