ICSE 10th Results 2022: हरगुन कौर समेत इन 3 छात्रों ने हासिल की फर्स्ट रैंक, आए 99.80% मार्क्स
CISCE ICSE Class 10th Results 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) कक्षा 10वीं का परिमाम जारी कर दिया है। इस साल 99.97% छात्र
CISCE ICSE Class 10th Results 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) कक्षा 10वीं का परिमाम जारी कर दिया है। इस साल 99.97% छात्र सफल हुए हैं। बता दें, CISCE ICSE 10वीं की परीक्षा में कुल 2,31,063 छात्र उपस्थित हुए थे। उनमें से, 99.97% छात्र परीक्षा पास करने में सफल रहे। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में अधिक है। इस साल 99.98 फीसदी लड़कियां पास हुईं 99.97 फीसदी लड़के भी पास हुए हैं। बता दें, जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट cisce.org समेत इन वेबसाइट्स results.cisce.org, results.nic.in. पर परिणाम देख सकते हैं।
ICSE 10th Results 2022: 10वी में चार छात्रों की आई रैंक 1
इस साल कक्षा 10वीं में तीन लड़कियों और एक लड़के समेत चार छात्रों ने पहला स्थान हासिल किया है। इन सभी छात्रों ने 499 अकं यानी 99.80 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
रैंक 1: पुणे के सेंट मैरी स्कूल से हरगुन कौर मथारू
रैंक 1: कानपुर के शेलिंग हाउस स्कूल से अनिका गुप्ता
रैंक 1: जीसस एंड मैरी स्कूल और कॉलेज बलरामपुर से पुष्कर त्रिपाठी
रैंक 1- सिटी मोंटेसरी स्कूल, कानपुर सड़क, लखनऊ से कनिष्का मित्तल
आपको बता दें, इस साल कक्षा 10वीं में 4 छात्रों ने परीक्षा में टॉप किया है, 33 छात्रों ने दूसरा स्थान हासिल किया है और 71 छात्रों ने देश भर में तीसरा स्थान हासिल किया है।
ICSE 10th Result 2022: ऐसे देख सकेंगे 10वीं का परिणाम
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं।
स्टेप 2- होम पेज पर "ICSE 10th Result 2022" लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें।
स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा।
स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें।
स्टेप 6- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।
CISCE ICSE 10th Results 2022: पिछले साल ऐसा रहा कक्षा 10वीं का परिणाम
साल 2021 में, कक्षा 10 के छात्रों का कुल 99.98 प्रतिशत और कक्षा 12वीं में 99.76 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की थी। इस बीच, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने घोषणा की है कि अगले साल से ICSE और ISC स्तरों के लिए परीक्षा साल में केवल एक बार आयोजित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।