Hindi Newsकरियर न्यूज़ICSE ISC toppers 2020 : cisce results declared but no ICSE 10th ISC 12th topper declaration this year

CISCE ने इस बार नहीं किया ICSE और ISC के टॉपरों का ऐलान, जानें क्या रही वजह

CISCE ICSE 10th , ISC 12th Result 2020 : काउंसिल ऑफ द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने शुक्रवार को आईसीएसई ( ICSE - 10वीं) और आईएससी ( ISC - 12वीं) कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 10 July 2020 04:18 PM
share Share
Follow Us on

CISCE ICSE 10th , ISC 12th Result 2020 : काउंसिल ऑफ द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने शुक्रवार को आईसीएसई ( ICSE - 10वीं) और आईएससी ( ISC - 12वीं) कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। इस वर्ष बोर्ड ने असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए मेरिट लिस्ट जारी नहीं की। न तो ICSE के टॉपरों का ऐलान किया गया और न ही ISC के टॉपरों का। गौरतलब है कि सीआईएससीई ने कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के चलते शेष परीक्षाएं रद्द कर दी थीं। बोर्ड ने रद्द किए गए शेष पेपरों के मार्क्स एक वैकल्पिक मूल्यांकन योजना के जरिए दिए हैं जिसकी घोषणा उसने पिछले सप्ताह की थी। 

ऐसे दिए गए रद्द पेपरों के मार्क्स
मूल्यांकन योजना के मुताबिक, उम्मीदवारों का मूल्यांकन तीन मापदंडों के आधार पर किया गया। इनमें- सर्वश्रेष्ठ तीन विषयों के अंक, उनके आंतरिक मूल्यांकन के अंक और प्रोजेक्ट का मूल्यांकन शामिल है। छात्रों को उन विषयों में से तीन के सर्वश्रेष्ठ प्रतिशत अंकों का एक औसत मिला जिसके लिए बोर्ड परीक्षा हो चुकी थी।

जानें कितने बच्चे हुए पास
इस वर्ष दोनों कक्षाओं में पिछले साल से अच्छा रिजल्ट रहा। इस बार ICSE में 99.33 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए जबकि पिछले वर्ष (2019) 98.54 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। वहीं ISC में इस बार 96.84 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जबकि पिछले वर्ष 96.52 फीसदी स्टूडेंट्स ने बाजी मारी थी। 

यूं चेक करें अपना रिजल्ट
स्टूडेंट्स cisce.org और results.cisce.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट्स SMS के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपनी आईडी 09248082883 नंबर पर भेजनी होगी। इसके लिए 'ICSE/ISC (Unique ID)' लिखकर 09248082883 नंबर पर भेजनी होगी और रिजल्ट आपके फोन पर मिल जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें