ICSE, ISC Result 2023: आईसीएसई कक्षा 10 परिणाम 2023 घोषित, ये हैं 10वीं के टॉपर्स
काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट cisce.org and results.cisce.org पर चेक किए जा सकते हैं।
काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट cisce.org and results.cisce.org पर चेक किए जा सकते हैं। 10वीं क्लास की बात करें तो कुल 9 छात्रों ने आईसीएसई कक्षा 10वीं के परिणाम 2023 में रैंक 1 स्थान हासिल किया है। इन 9 छात्रों में से 3 लड़कियां हैं।10वीं क्लास में कुल 237,631 स्टूडेंट्स थे, इनमें से से छात्र 128,131 और छात्राएं 109,500 थी। 10वीं का पास फीसदी 98.94% फीसदी गया है। इनमें लड़कियों का 99.21 फीसदी और लड़कों का 98.71 फीसदी रहा है। आपको बता दें कि 10वीं ICSE में 98.94 फीसदी और ISC 10वीं में 96.93 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
आईसीएसई और आईएससी के परिणाम घोषित होने के बाद, जो छात्र अपने परिणामों से खुश नहीं हैं, वे री-चेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह बोर्ड की वेबसाइट या स्कूल के माध्यम से किया जा सकता है।ये हैं 10वीं के टॉपर्स
रुशील कुमार - 99.8 फीसदी
अनन्या कार्तिक - 99.8 फीसदी
श्रेया उपाध्याय - 99.8 फीसदी
अद्वय सरदेसाई - 99.8 फीसदी
यश मनीष भसीन - 99.8 फीसदी
तनय सुशील शाह - 99.8 फीसदी
हिया संघवी - 99.8 फीसदी
अविशी सिंह - 99.8 फीसदी
संबित मुखोपाध्याय - - 99.8 फीसदी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।