Hindi Newsकरियर न्यूज़ICSE ISC Result 2023: CISCE Class 10th and 12th results tomorrow 3pm at cisce org toppers

ICSE, ISC Result 2023: cisce.org पर जारी हुआ 10वीं 12वीं का रिजल्ट, यहां कर सकेंगे चेक

ICSE, ISC Result 2023: सीआईएससीई आज आईसीएसई (10वीं)और आईएससी (कक्षा 12) की परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। नतीजे सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर चेक किए जा सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 14 May 2023 03:11 PM
share Share

ICSE, ISC Result 2023: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन्स (सीआईएससीई) आज 14 मई को दोपहर 3 बजे आईसीएसई (कक्षा 10) और आईएससी (कक्षा 12) की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। नतीजे सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर चेक किए जा सकेंगे। ICSE 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 29 मार्च 2023 तक और ISC 12वीं की परीक्षा 13 फरवरी से 31 मार्च 2023 के बीच हुई थी। कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों क्लास का परिणाम 13 मई को घोषित किया जा सकता है लेकिन अब बोर्ड ने साफ कर दिया है कि नतीजे 14 मई को घोषित होंगे। करीब ढाई लाख स्टूडेंट्स ने सीआईएससीआई बोर्ड की 10वीं 12वीं की परीक्षा दी थी। 

रिजल्ट देखने का डायरेक्ट लिंक

पिछले साल यानी 2022 में  10वीं में 99.97 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। लड़कियों का रिजल्ट 99.98 फीसदी और लड़कों का रिजल्ट 99.97 फीसदी रहा था।  चार छात्रों ने टॉप किया था। पुणे की हरगुन कौर मथारू, कानपुर की अनिका गुप्ता, बलरामपुर के पुष्कर त्रिपाठी और लखनऊ की कनिष्का मित्तल चारों स्टूडेंट्स ने 499 अंक हासिल  (99.80 फीसदी)  पूरे देश में टॉप किया था।

वहीं 12वीं में पिछले साल  99.38 फीसदी छात्र पास हुए थे। 99.87 फीसदी छात्रा और 99.54 फीसदी  छात्र पास हुए थे।

ICSE ISC Result 2023: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर 10वीं वाले 'ICSE Result 2023' लिंक पर क्लिक करें और 12वीं वाले ISC Result 2023 के लिंक पर क्लिक करें। 
स्टेप 3: अब रोल नंबर एवं मांगी गई अन्य डिटेल्स डालें।
स्टेप 4: आपका 'ICSE Class 10th Result 2023' और ISC 12th Result 2023  स्क्रीन पर खुल जाएगा।
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें।
स्टेप 6: छात्र, रिजल्ट की डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करके प्रिंटआउट ले सकते हैं।
 

एसएमएस से भी देख सकते हैं नतीजे
10वीं, 12वीं के नतीजे मोबाइल फोन से मैसेज भेजकर भी चेक कर सकेंगे। इसके लिए मैसेजिक बॉक्स में जाकर ICSE या ISC और अपना रोल नंबर टाइप करें। अब इसे 09248082883 पर भेजें। आपको रिजल्ट का एसएमएस आएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें