Hindi Newsकरियर न्यूज़ICSE ISC Result 2020 Live Updates: CISCE to declare ICSE 10th and ISC 12th result today 3pm check toppers marks via sms

CISCE ICSE 10th , ISC 12th Result 2020 Updates: रिजल्ट जारी, आईसीएसई में 99.33 फीसदी और आईएससी में 96.84 फीसदी स्टूडेंट्स पास, नहीं जारी हुई मेरिट लिस्ट

ICSE ISC Result 2020 Live Updates: सीआईएससीई ने शुक्रवार को तय समय के मुताबिक दोपहर 3 बजे cisce.org और results.cisce.org पर आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। ICSE में 99.33 फीसदी...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 10 July 2020 04:25 PM
share Share

ICSE ISC Result 2020 Live Updates: सीआईएससीई ने शुक्रवार को तय समय के मुताबिक दोपहर 3 बजे cisce.org और results.cisce.org पर आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। ICSE में 99.33 फीसदी स्टूडेंट्स और ISC में 96.84 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस बार बोर्ड ने मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है।  स्टूडेंट्स अपनी यूनिक आईडी की मदद से रिजल्ट देख सकते हैं। वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट्स SMS के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपनी आईडी 09248082883 नंबर पर भेजनी होगी। इसके लिए 'ICSE/ISC (Unique ID)' लिखकर 09248082883 नंबर पर भेजनी होगी और रिजल्ट आपके फोन पर मिल जाएगा।

- ICSE में इस वर्ष 2,07,902 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 2,06,525 पास हुए हैं। यानी ICSE में 99.33 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए।
- ISC में इस वर्ष 88,409 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 85,611 पास हुए हैं। यानी ISC में 96.84 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।   

03:17 PM:  इस वर्ष मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है। यानी टॉपरों का ऐलान नहीं होगा। 

दिल्ली-एनसीआर का रिजल्ट
- दिल्ली-एनसीआर में ICSE की परीक्षा 5,134 स्टूडेंट्स ने दी थी जिसमें से 5118 पास हुए हैं।
- दिल्ली-एनसीआर में ISC की परीक्षा 2,634 स्टूडेंट्स ने दी थी जिसमें से 2578 पास हुए हैं।

ICSE 10th और ISC 12th Result 2020 Live Updates: यहां पढ़ें रिजल्ट का लाइव अपडेट

03:00 PM:  सीआईएससीई ने आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं का रिजल्ट जारी किया। 

02:43 PM:  अगर किसी स्टूडेंट्स के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो ऊपर दिए गए तरीके से एसएमएस से भी रिजल्ट चेक कर सकता है।

02:13 PM:  नतीजे जारी होने में एक घंटे से भी कम का समय बाकी रह गया है। स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर निकाल लें।

01:06 PM:  इस बार काउंसिल ने सीधे वेबसाइट के माध्यम से पुनर्मूल्यांकन का विकल्प रखा है। छात्रों के पास अपनी उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के लिए एक विकल्प होगा। पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन रिजल्ट जारी होने के दिन से लेकर 6 दिनों बाद तक ही किए जा सकते हैं। यानी कि पुनर्मूल्यांकन के लिए 10 जुलाई 2020 से 16 जुलाई 2020 तक आवेदन करने का विकल्प होगा। बता दें कि यह सुविधा सिर्फ उन छात्रों के लिए होगी, जिन्होंने लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया है। 10वीं के छात्रों के लिए प्रति पेपर 1,000 पुनर्मूल्यांकन शुल्क लिया जाएगा। वहीं, 12 वीं के छात्रों के लिए भी प्रति विषय 1,000 पुनर्मूल्यांकन शुल्क निर्धारित है।

12:36 PM: सीआईएससीई ने सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान घोषणा की थी कि बचे पेपरों के लिए सीबीएसई से अलग मार्किंग के अनुसार रिजल्ट 15 जुलाई से पूर्व घोषित कर दिये जाएंगे।

11:31 AM:  ये हैं असेसमेंट स्कीम के फैक्टर
- बोर्ड परीक्षाओं में बेस्ट तीन पेपरों के अंक पर औसत अंक 
- सब्जेक्ट इंटरनेल असेसमेंट दसवीं क्लास के लिए सब्जेक्ट प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल वर्क
- पर्सेंटेज सब्जेक्ट इंटरनल असेसमेंट(ICSE) या पर्सेंटेज स्बजेक्ट प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल वर्क (ISC)

10:56 AM: आईसीएसई और आईएससी की कुछ परीक्षाएं कोरोना वायरस महामारी के कारण परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं। आपको बता दें कि इन शेष परीक्षाओं के नतीजे पिछली परीक्षाओं के प्रदर्शन और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर दिए जाएंगे। 

10:15 AM: हाल ही में सीआईएससीई ने रिवाइज्ड असेसमेंट स्कीम जारी की थी। वहीं ऐसे स्टूडेट्स जो 10वीं और 12वीं के अपने मार्क्स इंप्रूव करने के लिए दोबारा परीक्षा देना चाहते हैं, उन्हें भी परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा। ये ऑप्शनल एग्जाम परिस्थिति के सही होने पर ही आयोजित किया जाएगा।

10:00 AM: CISCE बोर्ड से संबंधित स्कूल प्रिंसिपल की लॉग इन आईडी और पासवर्ड की मदद से CAREERS पोर्टल पर स्टूडेंट्स के रिजल्ट देख सकेंगे। 

09:53 AM: जानें कैसा रहा था पिछले साल (2019) का रिजल्ट
पिछले वर्ष सीआईएससीई ने आईसीएसई रिजल्ट और आईएससी रिजल्ट 2019 की घोषणा 7 मई को की थी। पिछले वर्ष आईसीएसई कक्षा 10वीं का रिजल्ट 98.54 प्रतिशत रहा था। मुंबई की जूही रूपेश कजारिया और मुक्तसर के मनहार बंसल ने 99.60 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था। पिछले वर्ष लड़कियों का रिजल्ट 99.05 प्रतिशत और लड़कों का रिजल्ट 98.12 प्रतिशत रहा था। वहीं आईएससी 12वीं 2019 रिजल्ट में 96.52 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। लड़कियां 97.84 प्रतिशत पास हुई थी और 95.40 प्रतिशत लड़के पास हुए थे। कोलकाता के देवांग कुमार अग्रवाल और बेंगलुरु की विभा स्वामीनाथन ने 12वीं आईएससी परीक्षा में पूरे 100 प्रतिशत अंक हासिल टॉप किया था। दूसरे स्थान पर 99.75 प्रतिशत अंकों के साथ 16 स्टूडेंट्स थे। तीसरे स्थान पर 99.50 प्रतिशत अंकों के साथ 36 स्टूडेंट्स थे।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें