Hindi Newsकरियर न्यूज़ICSE ISC Result 2019: CISCE 10th 12th results to be declared Today at 3 pm check here

ICSE ISC Result 2019: आईएससीई 10वीं व आईएससी 12वीं रिजल्ट घोषित, देवांग और विभा के पूरे 100 प्रतिशत नंबर

ICSE ISC Result 2019 : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आईसीएसई) ने ICSE (10वीं) और ISC (12वीं) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। नतीजे तय समय के अनुसार ठीक दोपहर तीन बजे जारी किए गए। इस...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीTue, 7 May 2019 11:29 PM
share Share
Follow Us on

ICSE ISC Result 2019 : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आईसीएसई) ने ICSE (10वीं) और ISC (12वीं) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। नतीजे तय समय के अनुसार ठीक दोपहर तीन बजे जारी किए गए। इस बार ICSE 10th में 98.54% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं ISC 12th में 96.52% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। स्टूडेंट्स www.cisce.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

- ISC Result 2019: देवांग कुमार अग्रवाल और विभा स्वामीनाथन 12वीं परीक्षा में 100 प्रतिशत मार्क्स हासिल करने वाले पहले छात्र बने।

- ICSE Result 2019: मुम्बई की जूही रूपेश कजारिया और मुक्तसर के मनहर बंसल ने 10वीं की परीक्षा में 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया। 

- ISC 12वीं में दूसरे स्थान पर 99.75 फीसदी अंकों के साथ 16 विद्यार्थी हैं। तीसरे स्थान पर 99.50 फीसदी अंकों के साथ 36 स्टूडेंट्स हैं। 

-  ICSE 10वीं में दूसरे स्थान पर 99.40 फीसदी अंकों के साथ 10 विद्यार्थी हैं। तीसरे स्थान पर 99.20 फीसदी अंकों के साथ 24 स्टूडेंट्स हैं। 

- इस साल ISC की परीक्षा में 86,713 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. परीक्षा का कुल रिजल्ट 96.52 परसेंट है. यह रिजल्ट 2018 के मुकाबले 0.31% ज्यादा है। 

- इस साल 10वीं में पास होने वाले छात्रों की संख्‍या 98.54 प्रतिशत है। पिछले साल के मुकाबले इस 0.03 फीसदी ज्‍यादा बच्‍चे पास हुए हैं।

- ISC 12th में रीजन्स

साउदर्न रीजन: 98.91%
वेस्टर्न रीजन : 98.13%
इस्टर्न रीजन : 96.66%
नॉर्दर्न रीजन : 95.76%

अब्रॉड : 99.69%

- - लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा है।

- 10वीं में 98.54%, 12वीं में 96.52% प्रतिशत पास

ICSE, ISE Result का Direct लिंक देखने के लिए यहां क्लिक करें

ISCE ISC Result 2019: यूं चेक कर सकेंगे रिजल्ट
स्टेप-1 - www.cisce.org या www.results.cisce.org जाएं। 
स्टेप 2- 12वीं वाले ISC Result के ऑप्शन पर क्लिक करें और 10वीं वाले ISCE Result के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
स्टेप 3 - रिजल्ट पेज खुलने पर अपना यूनिक आईडी, इन्डेक्स नंबर और स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड डालें। 
स्टेप 4- सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। 

ISCE ISC Result 2019:  SMS से यूं पाएं CISCE 10th 12th परीक्षा परिणाम

ISCE ISC Result 2019: ISCE  और ISC रिजल्ट मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भी प्राप्त किया जा सकता है। 10वीं (ICSE) रिजल्ट और 12वीं (ISC) रिजल्ट मोबाइल पर SMS के जरिए पाने के लिए आपको 09248082883 पर मैसेज करना होगा। आपको 09248082883 पर अपना सात अंकों वाला यूनिक आईडी नीचे दिए गए फॉर्मेट में लिखकर मैसेज करना होगा। 

ICSE Result पाने के लिए मोबाइल के मैसेज बॉक्स में टाइप करें -  ICSE 1234567 (7 अंकों का यूनिक आईडी)
 ISC  Result पाने के लिए मोबाइल के मैसेज बॉक्स में टाइप करें - ISC 1234567 (7 अंकों का यूनिक आईडी)

रिजल्ट घोषित होते ही जब मोबाइल पर SMS आएगा तो रिजल्ट कुछ इस तरह नजर आएगा- 
Shashank Tiwari ENG-98, HN-87, HCG- 95, MAT-98, SCI-90, CTA-100, SUPW-A, PCA

तमाम स्कूल अपना रिजल्ट cisce के करियर पोर्टल से चेक कर सकते हैं। इसमें प्रिंसिपल के लॉग इन आईडी और पासवर्ड से रिजल्ट देखा जा सकेगा। 
किसी भी तरह की दिक्कत आने पर स्कूल CISCE के हेल्पडेस्क ciscehelpdesk@orioninc.com पर मेल कर सकता है या फिर 022-67226106 पर फोन कर सकता है। 
काउंसिल के मुख्य कार्यकारी और सचिव गैरी अराथून ने बताया कि परीक्षा परिणाम जारी होने के 48 घंटे बाद छात्र इसे डिजी लॉकर से भी प्राप्त कर सकते हैं। यह परीक्षा परिणाम छात्रों को पोर्टल के अलावा एसएमएस के माध्यम से भी मिल सकता है। किसी तरह की परेशानी होने पर 022-67226106 पर फोन कर सकते हैं।  

मैसेज पर भी प्राप्त कर सकते हैं परिणाम
छात्र काउंसिल द्वारा जारी मोबाइल नंबर पर मैसेज करके भी परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिये उनको अपनी कक्षा के साथ अपनी यूनिक आईडी 09248082883 पर मैसेज करना होगा।

13 मई तक पुर्नमूल्यांकन के लिये करें आवेदन 
काउंसिल का कहना है कि परीक्षा परिणाम जारी होने के सात दिन के अंदर ही छात्र काउंसिल के पोर्टल से पुर्नमूल्यांकन के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। छात्र इसे स्कूल के माध्यम से भी आवेदन कर सकता है। काउंसिल ने स्पष्ट किया है कि इसे 13 मई के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे। 

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) हर वर्ष आईसीएसई (10वीं कक्षा- इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) और आईएससी (12वीं - इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट) परीक्षा का आयोजन करता है। 

गौरतलब है कि पिछले वर्ष काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्ज़ामिनेशन (सीआईएससीई) ने आईसीएसई (10वीं) के पासिंग मार्क्स को 35% से घटाकर 33% और आईएससी (12वीं) के पासिंग मार्क्स को 40% से घटाकर 35% कर दिए थे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें