Hindi Newsकरियर न्यूज़ICSE ISC Board Exam Results 2024 class 10th 12th board result soon at cisceorg

ICSE, ISC Results 2024: जानें- कब तक जारी होंगे 10वीं-12वीं के नतीजे, यहां कर सकेंगे चेक

ICSE, ISC Results 2024: सीआईएससीई जल्द ही आईसीएसई (कक्षा 10वीं) और आईएससी (कक्षा 12वीं) के रिजल्ट की घोषणा करेगा। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट cisce.org. पर अपलोड कर दिया जाएगा।

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 29 April 2024 01:05 PM
share Share

ICSE, ISC Board Exam Results 2024:  काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) द्वारा जल्द ही आईसीएसई (कक्षा 10वीं) और आईएससी (कक्षा 12वीं) परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। रिजल्ट की घोषणा कब और किस समय होगी, फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है रिजल्ट मई महीने में जारी हो सकते हैं। एक बार रिजल्ट जारी हो जाने के बाद छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं के स्कोर वेबसाइट cisce.org पर देख सकेंगे। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा रिजल्ट लाइव हिन्दुस्तान livehindustan.com/career की वेबसाइट पर भी देख सकेंगे।

इस साल, ICSE कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 28 मार्च तक और  ISC (कक्षा 12वीं) की परीक्षाएं 12 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। कक्षा 12वीं की की केमिस्ट्री की परीक्षा को पुनर्निर्धारित किया गया  और 26 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित की गई थी।

जामें-कैसे रहे थे पिछले साल के रिजल्ट

साल 2023 में, कक्षा 10वीं में कुल 98.94 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की थी।  कक्षा 12वीं में 96.93 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे। 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था। जहां  10वीं कक्षा में 99.21 प्रतिशत, 98.71 प्रतिशत लड़के सफल हुए थे,वहीं कक्षा 12वीं में  98.01 प्रतिशत लड़कियां और 95.96 प्रतिशत लड़के पास हुए थे। अब इस साल देखना है पास प्रतिशत में बढ़ोतरी होती है या नहीं।

जानें- कब तक आ सकते हैं नतीजे?

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे मई के पहले सप्ताह में आने की संभावना है।  हालांकि सीबीएसई रिजल्ट जारी होने के आस पास ही आईसीएसई (कक्षा 10वीं) और आईएससी (कक्षा 12वीं) के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे।

ICSE Class 10, ISC Class 12 board exam results 2024: ऐसे चेक कर सकेंगे नतीजे

स्टेप 1- रिजल्ट जारी होने के बाद सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट- www.cisce.org पर जाना होगा।

स्टेप 2-  फिर होम पेज पर जाएं, और "आईसीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 या आईएससी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2024" पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3- अब मांगी गई जानकारी भरनी होगी। जिसके बाद रिजल्ट आपके सामने होगा। अब इसे डाउनलोड कर लीजिए।

स्टेप 4- आप चाहें तो रिजल्ट का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें