Hindi Newsकरियर न्यूज़ICSE English Language Semester 2 Class 10th English Language Question Paper analysis

ICSE English Language Semester 2: जानें- कैसी रही 10वीं की पहले दिन की परीक्षा, यहां पढ़ें एनालिसिस

ICSE English Language Semester 2 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज कक्षा 10वीं (ICSE) के छात्रों के लिए इंग्लिश लैंग्वेज सेमेस्टर 2 का आयोजन सफलतापूर्वक किया। छात्

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 25 April 2022 02:57 PM
share Share
Follow Us on

ICSE English Language Semester 2 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने  आज कक्षा 10वीं (ICSE) के छात्रों के लिए इंग्लिश लैंग्वेज सेमेस्टर 2 का आयोजन सफलतापूर्वक किया। छात्रों और विशेषज्ञों की प्रारंभिक प्रतिक्रिया के अनुसार, टर्म 2 के लिए ICSE कक्षा 10वीं का इंग्लिश लैंग्वेज का पेपर आसान और संभव था। आइए विस्तार से जानते हैं कैसा था पेपर, पढ़ें पूरा एनालिसिस।

ICSE इंग्लिश लैंग्वेज सेमेस्टर 2 पेपर के कठिन स्तर को कई विशेषज्ञों और शिक्षकों ने आसान कहा है। परीक्षा  कुल 1.5 घंटे की होगी।  सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक। भले ही ICSE के छात्र पूरी तरह से थ्योरी की परीक्षा ऑफलाइन देने को लेकर कुछ नर्वस थे, लेकिन 10वीं के कई छात्र पेपर से काफी हद तक खुश हैं।

कक्षा 10वीं इंग्लिश लैंग्वेज पेपर टर्म 2  के छात्रों को बताया जाता है कि CISCE से इस बार कोई आंसर की जारी नहीं  करने की उम्मीद है। चूंकि यह एक सब्जेक्टिव पेपर था, इसलिए शिक्षक और विशेषज्ञ कुछ संभावित उत्तर के साथ छात्रों की मदद कर सकते हैं।

जैसा कि पहले बताया गया है, कक्षा 10वीं के छात्र इंग्लिश  पेपर से काफी हद तक खुश थे। कुछ छात्रों ने बताया है कि कुछ प्रश्न वही पूछे गए थे, जिसका हमें अंदाजा था।

कक्षा 10वीं की छात्रा ने कहा,  "मैं पेपर से खुश हूं। यह बहुत लंबा नहीं था और उत्तर लिखते समय मुझे विश्वास था। मुझे कठिन प्रश्नों की उम्मीद थी, लेकिन प्रश्न आसान आए।

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें