Hindi Newsकरियर न्यूज़ICSE Class 10th Result 2022: sarkari result 10th Result will be released soon on cisce org check in 4 steps

ICSE Class 10th Result 2022: 10वीं रिजल्ट cisce.org पर जारी, 4 स्टेप्स में चेक करें

ICSE 10th Result 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की आईसीएसई यानी 10वीं परीक्षा का रिजल्ट अब कुछ ही देर में जारी किया जाएगा। सीआईएससीई की कक्षा 10 का रिजल्ट cisce.org प

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 17 July 2022 05:05 PM
share Share
Follow Us on

ICSE 10th Result 2022 Declared : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की आईसीएसई यानी 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।  सीआईएससीई की कक्षा 10 का रिजल्ट cisce.org पर जारी किया गया। सीआईएससीई 10वीं परीक्षा 2022 में भाग लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट अब काउंसिल की वेबसाइटपर चेक कर सकते हैं।

इससे पहले शनिवार को काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन  की ओर से सूचना जारी की गई थी कि 10वीं यानी आईसीएसई का रिजल्ट 17 जुलाई  को शाम 5 बजे जारी किया जाएगा। आईसीएसई परीक्षा 2022 में करीब 1.72 लाख छात्रों ने भाग लिया था वहीं आईएससी परीक्षा में करीब 90 हजार छात्र शामिल हुए थे। ICSE (Class 10) टर्म-1 और ISC टर्म-1 के परिणाम 7 फरवरी, 2022 को घोषित किए गए थे। ICSE टर्म-2 परीक्षा 25 अप्रैल, 2022 से 23 मई, 2022 तक आयोजित की गई थी और  ISC टर्म-2 परीक्षा 26 अप्रैल, 2022 से 13 जून तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की थी। 

4 स्टेप्स में चेक करें CISCE ICSE result 2022: 

1- वेबसाइट results.cisce.org या cisce.org पर जाएं।
2- होम पेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक  करें।
3- अब रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर अपना रिजल्ट चेक करें।
4- आपकी कम्प्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर आईसीएसई टर्म-2 का रिजल्ट होगा जिसे भविष्य  की जरूरत  के लिए सेव करके रखते सकते हैं।

वेबसाइट न चले तो एसएमएस से ऐसे चेक करें रिजल्ट:
छात्र अपने मोबाइल से ICSE टाइप कर स्पेस दें और यूनिक आाईडी लिखकर 09248082883 पर भेज दें।

 इस प्रकार से- ICSE<Space><Unique Id> to 09248082883
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें