Hindi Newsकरियर न्यूज़ICSE class 10th maths paper balanced good for scoring know analysis

ICSE Maths Exams 2022: छात्रों ने पेपर को बताया आसान, यहां पढ़ें एनालिसिस

ICSE Maths Exams 2022: आज ICSE (कक्षा 10वीं) गणित की परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा का आयोजन सुबह 11 बजे से किया गया था। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वह जान लें कैसे रही परीक्षा। यहां पढ

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 2 May 2022 03:20 PM
share Share
Follow Us on

ICSE Maths Exams 2022: आज ICSE (कक्षा 10वीं)  गणित की परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा का आयोजन सुबह 11 बजे से किया गया था। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वह जान लें कैसे रही परीक्षा। यहां पढ़ें पूरा एनालिसिस।

लखनऊ में अधिकांश छात्रों ने कहा, पेपर अच्छी तरह से संतुलित था। छात्र प्रश्नों से काफी खुश नजर आए, इसी के साथ वह अपने प्रदर्शन से संतुष्ट थे।

सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड के साइंस स्ट्रीम के छात्र कनिष्क के अनुसार पेपर ने अच्छा स्कोर करने का मौका दिया, हालांकि प्रश्न पत्र थोड़ा लंबा था। अब हम रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं,  उम्मीद हैं मैं और मेरी अच्छा नंबरों से पास होंगे।

नित्या पटेल और तनिष्का बहुत खुश थे और उन्हें उम्मीद थी कि वे पेपर में अच्छा स्कोर करेंगे। शालिनी गुप्ता और शिवम शुक्ला अपने प्रदर्शन से काफी संतुष्ट थे।

बता दें, गणित विषय की परीक्षा कुल 40 अंकों के लिए 1 घंटे 30 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की गई थी। छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 10 मिनट पढ़ने का समय दिया गया था।  वहीं गणित के के पेपर में, सेक्शन ए में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न थे और सेक्शन बी में आंतरिक विकल्प वाले प्रश्न थे। बता दें,  सेमेस्टर 2 आईसीएसई कक्षा 10 की परीक्षाएं 25 अप्रैल से शुरू हुईं और 23 मई तक चलेंगी।

छात्रों को बता दें, उत्तर पुस्तिका में केवल काले या नीले बॉलपॉइंट पेन इस्तेमाल करें। छात्रों को उत्तर पुस्तिका की प्रत्येक शीट के दोनों किनारों पर लिखना होगा और दाएं और बाएं दोनों किनारों पर एक मार्जिन छोड़ना होगा। उम्मीदवारो को सलाह दी जाती है  कि वह उत्तर पुस्तिका में रंगीन पेन से सजावट न करें। इससे आपका समय बर्बाद होगा।

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें