Hindi Newsकरियर न्यूज़icse: 9th 11th exam schedule cancelled

ICSE: 9वीं, 11वीं परीक्षा का शेड्यूल पहले किया जारी और फिर रद्द

आईसीएसई ने 9वीं और 11वीं परीक्षा का पहले शिड्यूल जारी किया और फिर बाद में इसे रद्द कर दिया। आईसीएसई की पटना सिटी कोऑडिनेटर एफ हसन ने बताया कि बोर्ड ने 2018 और 2019 सत्र के लिए इसे रद्द किया है। यानी...

पटना। हिन्दुस्तान टीम Fri, 24 Aug 2018 08:04 AM
share Share
Follow Us on

आईसीएसई ने 9वीं और 11वीं परीक्षा का पहले शिड्यूल जारी किया और फिर बाद में इसे रद्द कर दिया। आईसीएसई की पटना सिटी कोऑडिनेटर एफ हसन ने बताया कि बोर्ड ने 2018 और 2019 सत्र के लिए इसे रद्द किया है। यानी आईसीएसई वर्तमान सत्र से 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा नहीं लेगा। स्कूलों को ही अपने स्तर से परीक्षा आयोजित करनी होगी। 

बोर्ड ने इसकी सूचना तमाम स्कूलों को दे दी है। बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि नवंबर 2018 और फरवरी 2019 में होने वाली 9वीं और 11वीं की परीक्षा बोर्ड नहीं लेगा। स्कूल स्तर पर ही परीक्षा ली जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें