Hindi Newsकरियर न्यूज़ICMAI CMA Intermediate and Final Result Declared icmai in

ICMAI सीएमए इंटरमीडिएट और फाइनल रिजल्ट घोषित

ICMAI CMA Inter, Final results 2023: स्टीट्यूट ऑफ कोस्ट अकाउंटैंट्स ऑफ इंडिया की सीएमए इंटरमीडिएट परीक्षा और सीएमए फाइनल परीक्षा के परिणाम आईसीएमएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icmai.in पर घोषित हो गए हैं।

Anuradha Pandey कार्यालय संवाददाता, लखनऊWed, 27 Sep 2023 07:21 AM
share Share

इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्स का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। शहर के 32 मेधावी इंटरमीडिएट और 19 ने फाइनल में लखनऊ का नाम रोशन किया है । सीएमए विकास श्रीवास्तव (चेयरमैन, मीडिया एण्ड गवर्नमेंट कोआर्डिनेशन) ने बताया कि लखनऊ के 532 छात्र इंटर,199 फाइनल की परीक्षा में बैठे थे। जिसमें इंटर में रक्षित खेतान को (533/800) आल इंडिया रैंक 6वीं मिली। प्रबल गोंड को आल इंडिया रैंक 38वीं मिली। फाइनल में लखनऊ की श्रद्धा सिंह को ऑल इंडिया 41वीं रैंक मिली है। लखनऊ के अभय, गौरव आदि ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। इंटरमीडिएट में रोहित सिंह, शुभम कुमार जायसवाल, शिवेंद्र, अविनाश कुमार, प्राची गुप्ता, अभिषेक चौहान सफल हुए। लखनऊ चैप्टर के सीएमए हनी सिंह, सीएमए रजनीश भटनागर (वाइस चेयरमैन), सीएमए विनय कुमार श्रीवास्तव (चेयरमैन) ने बधाई दी।

स्टडी मटेरियल पर पूरा फोकस किया। अब फाइनल की तैयारी कर रहा है।-प्रबल गोंड, गोलागंज

मैंने ऑफलाइन पढ़ाई पर फोकस किया। कोचिंग के साथ स्टडी मैटेरियल और रिवीजन रोज करता था। अब फाइनल की तैयारी कर रहा हूं। लक्ष्य पर नजर है, पूरी कोशिश है कि कामयाबी मिले। रक्षित खेतान, कपूरथला

ऐसे चेक करें सीएमए इंटर और फाइनल के परिणाम-
आईसीएमएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icmai.in पर जाएं।
होम पेज के examinations सेक्शन पर जाएं।
अब Result टैब पर जाएं और दिख रहे लिंक ‘Result for June 2023 Intermediate/Final Examination’ पर क्लिक करें।
लॉगइन पेज खुलेगा जिसमें अपनी लॉगइन डिटेल्स भरें।
रिजल्ट चेक करें और रिजल्ट की कॉपी भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट कराकर रख लें।

उल्लेखनीय है कि हाल में आईसीएमएआई ने ऐलान  किया है  कि दिसंबर 2023 सत्र की इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाएं 10 से 17 दिसंबर 2023 तक होंगी। परीक्षा टाइम-टेबल की विस्तृत जानकारी के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें