IBPS SO 2023: आईबीपीएस एसओ मुख्य भर्ती परीक्षा-2023 का एडमिट कार्ड जारी
IBPS Recruitment :इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसओ ) मुख्य भर्ती परीक्षा-2023 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आधि
IBPS SO exam 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसओ ) मुख्य भर्ती परीक्षा-2023 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www. ibps.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आईबीपीएस एसओ प्रीलिमिनरी 2023 परीक्षा 20 दिसंबर को आयोजित की गई थी। रिजल्ट 16 जनवरी को जारी किया गया था। आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी ही एसओ मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
1402 पदों के लिए परीक्षा: बताते चलें कि इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन की ओर से एसओ की मुख्य परीक्षा 28 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 1402 पद, जिसमें लॉ ऑफिसर, आईटी ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, एचआर पर्सनल ऑफिसर और मार्केटिंग ऑफिसर पद शामिल हैं के लिए आयोजित की जाएगी।
IBPS SO mains admit card : ऐसे करें Downlaod
- आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाएं।
- IBPS SO mains admit card लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन डिटेल्स डालेंऔर सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
एसबीआई सीबीओ परीक्षा का एडमिट कार्ड उपलब्धभारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सर्कल आधारित अधिकारियों (सीबीओ) भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अभ्यर्थी एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi. co.in से प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड 21 जनवरी, 2024 तक उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध रहेगा। ऑनलाइन परीक्षा 21 जनवरी, 2024 को ली जानी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।