Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़ibps rrb bank clerk jobs sarkari naukri at ibpsin know how to fill form

IBPS RRB क्लर्क के 5,585 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे भरना है फॉर्म, देखें डायरेक्ट लिंक

IBPS RRB: क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक क्लर्क के पदों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो उम्मीदवार लंबे समय से बैंक में सरकारी नौकरी की तलाश में थे, उनके लिए अच्छा मौका है।

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 8 June 2024 01:39 PM
share Share

IBPS RRB Clerks 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ बैकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने 5,585 रिक्तियों के साथ आईबीपीएस आरआरबी  क्लर्क के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन आज जारी किया है।  इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जा सकते हैं।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिए आवेदन 7 जून, 2024 को शुरू कर दिए गए हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी करने की आखिरी तारीख 27 जून, 2024 निर्धारित की गई है। वहीं आवेगन फीस का भुगतान 7 जून से 27 जून, 2024 तक ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। आवेदन प्रिंट करने की आखिरी तारीख 12 जुलाई 2024 है।  

कौन कर सकते हैं आवेदन

क्लर्क के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्र्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो। आइए जानते हैं इस पद के लिए कैसे आवेदन फॉर्म भरना है।


IBPS RRB Clerk- इन स्टेप्स के जरिए भरें फॉर्म

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा।

स्टेप 2-अब होम पेज पर " CRP RRBs" लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3- फिर आपको  ‘CRP Regional Rural Banks XIII' लिंक पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आप  ‘Register Online' लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

स्टेप 4- रजिस्ट्रेशन के बाद, जेनरेट की गई रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड को नोट कर लीजिए।

स्टेप 5- आवेदन फॉर्म को भरना शुरू कर दीजिए।

स्टेप 6-अब स्कैन किए गए फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करें।

स्टेप 7-बाएं अंगूठे का निशान और हैंडरिटेन डिक्लेरेशनसबमिट करें।

स्टेप 8- अब आवेदन फॉर्म प्रिव्यू कर लीजिए और सबमिट करें।

स्टेप 9-आवेदन फीस का भुगतान करें और फिर फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दीजिए।

जानें क्लर्क के पदों पर कैसे होगा चयन

भाग लेने वाले क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में क्लर्क पदों के लिए उम्मीदवारों को नियुक्त करने के लिए आईबीपीएस  की ओर से आयोजित होने वाली कॉमन भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना होगा। आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है: प्रारंभिक और मुख्य। आईबीपीएस कैलेंडर 2024 के अनुसार, प्रारंभिक चरण 3, 4, 10, 17 और 18 अगस्त, 2024 को आयोजित किया जाना है। वहीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 6 अक्टूबर, 2024 को किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें