Hindi Newsकरियर न्यूज़IBPS Recruitment 2023: Last date to apply for IBPS Bank PO MT SO Recruitment for over 4000 posts sarkari naukari

IBPS बैंक PO, MT और SO के 4000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी

IBPS PO, MT, SO Recruitment 2023: द इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (आईबीपीएस) की प्रॉबेशनरी ऑफिसर और मैजमेंट ट्रेनी के 3049 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है। पहल

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 Aug 2023 11:05 AM
share Share

IBPS PO, MT, SO Recruitment 2023: द इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (आईबीपीएस) की प्रॉबेशनरी ऑफिसर और मैजमेंट ट्रेनी के 3049 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है। पहले आवेदन के लिए 21 अगस्त  तारीख निर्धारित की गई थी, लेकिन अब तारीख को आगो बढ़ाकर 28 अगस्त कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है वो ibps.in पर जाकर आज आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस भर्ती के जरिए बैंक पीओ , एमटी भर्ती - बैंक ऑफ इंडिया में 224, केनरा बैंक में 500, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी में 200, पंजाब एंड सिंध बैंक में 125 वैकेंसी हैं। जो इस एग्जाम के जरिए भरी जाएंगी।  

इच्छुक उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाकर 28 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। इन सभी भर्ती के लिए किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम होगा, जो प्रीलिम्स एग्जाम क्वालीफाई कर लेंगे तो उन्हें मेंस में बैठने का मौका मिलेगा। जो उम्मीदवार मेंस में  क्वालीफाई करेंगे, उन्हें इंटरव्यू में बैठने का मौका मिलेगा। मेन्स एग्जाम के आधार पर इंटरव्यू में सेलेक्शन और फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड सितंबर में जारी किए जाएंगे।

संस्थान आईबीपीएस एसओ के लिए कॉल लेटर दिसंबर में जारी किया जाएगा।  आईबीपीएस पीओ प्रीलीम्स परीक्षा का आयोजन 23 सितंबर, 30 सितंबर और 1 अक्टूबर 2023 को होगा। पीओ मुख्य परीक्षा 5 नवंबर 2023 को होगी। एसओ के लिए परीक्षा दिसंबर में होने की संभावना है। आईबीपीएस पीओ और एसओ 2023 के लिए आवेदन शुल्क एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 175 रुपए है। अन्य सभी के लिए शुल्क 850 रुपए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें