Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़IBPS CRP RRB XIII RECRUITMENT 2024 FORM FILLING LAST DATE 27 JUNE 2024 TODAY LAST DATE TO APPLY FOR IBPS

IBPS CRP RRB- XIII Recruitment 2024: आज आखिरी दिन है आईबीपीएस सीआरपी आरआरबी-XIII के लिए आवेदन करने का, जल्दी करें अप्लाई

आज आईबीपीएस सीआरपी आरआरबी-XIII भर्ती के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन है। अगर आपने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है तो आप ibps.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। 9,995 पदों के लिए भर्ती परीक्षा होगी।

Prachi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 June 2024 07:56 AM
share Share

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) आज सीआरपी आरआरबीएस- XIII के अंदर ऑफिसर ( स्केल- l,II और III) और ऑफिस असिस्टेंट ( मल्टी पर्पस) पदों पर भर्ती करने के लिए आवेदन विंडो को बंद कर देगा। इसलिए अगर आप आवेदन करने से चूक गए हैं तो अभी जल्दी से अपना आवेदन कीजिए। आप अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल ibps.in  पर जा सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए आईबीपीएस 9,995 पदों पर भर्ती करेगा, जिसमें से 5,585 पद ऑफिस असिस्टेंट (मल्टी पर्पस) के हैं। 

आईबीपीएस सीआरपी आरआरबी-XIII भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार उम्र सीमा-
1.     ऑफिस असिस्टेंट (मल्टी पर्पस) के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 28 वर्ष होनी चाहिए।
2.    ऑफिसर (स्केल-I) पद के लिए उम्मीदवार की आयु 18- 30 वर्ष होनी चाहिए।
3.    ऑफिसर (स्केल-II) पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए।
4.    ऑफिसर (स्केल-llI) पद के उम्मीदवार की उम्र 21 से 40 वर्ष होनी चाहिए।

आईबीपीएस सीआरपी आरआरबी-XIII भर्ती के लिए कैसे अप्लाई करें- 
1.    सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा।
2.    अब आप को होम पेज पर आईबीपीएस सीआरपी आरआरबी-XIII रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कीजिए। 
3.    अब आपको लॉग इन करना होगा।
4.    अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगा। आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म ध्यान से भरना होगा।
5.    फॉर्म भरने के बाद सबमिट पर क्लिक कीजिए। 
6.    अब आप एप्लीकेशन फॉर्म की फीस जमा कीजिए।
7.    अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और उसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए। 

आईबीपीएस सीआरपी आरआरबी-XIII भर्ती के लिए फीस- 
ऑफिसर (स्केल- l,II और III) के लिए उम्मीदवारों को 850 रुपये फीस भरनी होगी, लेकिन एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के लिए फीस 175 रुपये है। ऑफिस असिस्टेंट (मल्टी पर्पस) के लिए उम्मीदवारों को 850 रुपये फीस भरनी होगी, लेकिन एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के लिए फीस 175 रुपये है।

आईबीपीएस सीआरपी आरआरबी-XIII भर्ती के लिए परीक्षा पैटर्न- 
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) विभिन्न ग्रामीण बैंकों में क्लर्क पदों के लिए इस परीक्षा के माध्यम से चयन करेगी। इस परीक्षा में दो फेज होंगे-  प्रीलिमिनरी और मेंस। आईबीपीएस के कैलेंडर 2024 के अनुसार प्रीलिमिनरी परीक्षा 3 अगस्त से 18 अगस्त के बीच होगी। मेंस परीक्षा 6 अक्टूबर को होगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें