IB : इंटेलिजेंस ब्यूरो में ग्रेजुएट के लिए 995 पदों पर भर्ती, आज से करें आवेदन
IB ACIO Recruitment 2023 : गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो ( आईबी ) ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर - ग्रेड--II भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेजन आज से शुरू होंगे।
IB ACIO Recruitment 2023 : गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो ( आईबी ) ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर - ग्रेड--II/एग्जीक्यूटिव परीक्षा 2023 ( आईबी एसीआईओ भर्ती 2023 ) का नोटिफिकेशन जारी किया है। एसीआईओ की 995 वैकेंसी निकली है। इनमें 377 वैकेंसी अनारक्षित हैं। 129 ईडब्लयूएस, 222 ओबीसी, 134 एससी, 133 एसटी के लिए आरक्षित हैं। इच्छुक उम्मीदवार www.mha.gov.in , www.ncs.gov.in पर जाकर आज 25 नवंबर 2023 से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2023 है।
शैक्षणिक योग्यता
किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन।
आयु सीमा - न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष। अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी वर्ग को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
टीयर-1 एग्जाम, टीयर-2 एग्जाम और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर फाइनल सेलेक्शन होगा। सबसे पहले उम्मीदवारों को टीयर-1 लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। टीयर-1 एग्जाम 100 मार्क्स का होगा जिसमें 100 प्रश्न आएंगे। हर प्रश्न एक एक नंबर का होगा। पेपर एक घंटे का होगा। इस पेपर में पांच सेक्शन होंगे - करेंट अफेयर्स, जनरल स्टडीज, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, रीजनिंग/ लॉजिकल एप्टीट्यूड, इंग्लिश। प्रत्येक सेक्शन से 20 - 20 सवाल आएंगे।
टीयर- में सफल उम्मीदवारों को टीयर-2 डिस्क्रिप्टिव पेपर (50 मार्क्स) के लिए बुलाया जाएगा। यह भी एक घंटे का होगा। इसमें 30 नंबर एस्से के और 20 नंबर इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन व प्रेसीज राइटिंग के होंगे। टीयर-2 में सफल होने वालों को इंटरव्यू (100 मार्क्स) के लिए बुलाया जाएगा।
टियर-1 की कटऑफ मार्क्स - अनारक्षित 35, ओबीसी - 34, एससी, एसटी - 33, ईडब्लूएस - 35। टियर-2 में कुल वैकेंसी का 10 गुना उम्मीदवारों को टियर-2 में एंट्री दी जाएगी।
वेतनमान - लेवल 7 (44,900-1,42,400 रुपये) एवं अन्य भत्ते
आवेदन फीस
सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी - 550 रुपये
एससी, एसटी, ओबीसी - 450 रुपये
फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, एसबीआई चालान से किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।