Hindi Newsकरियर न्यूज़IB Recruitment 2023: Apply for Intelligence Bureau vacancy mts sa posts sarkari naukri

IB Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती के लिए आज से करें आवेदन, पात्रता नियम में हुआ यह बदलाव

IB Recruitment 2023:इंटेलिजेंस ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंट / एग्जीक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के 1671 पदों पर भर्ती के लिए कल 28 जनवरी से आवेदन कर सकेंगे। पहले आवदेन प्रक्रिया 21 जनव

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 28 Jan 2023 08:29 AM
share Share

IB Recruitment 2023:इंटेलिजेंस ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंट / एग्जीक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के 1671 पदों पर भर्ती के लिए आज 28 जनवरी से आवेदन कर सकेंगे। पहले आवदेन प्रक्रिया 21 जनवरी 2023 से शुरू होने वाली थी लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था। आवेदन की  अंतिम तिथि 17  फरवरी 2023 तय की गई है। नोटिस में कहा गया है कि अब आयु सीमा व शैक्षणिक योग्यता की पात्रता की गणना 17 फरवरी 2023 से की जाएगी न कि 10 फरवरी 2023 से। 

योग्यता - मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास।

आयु सीमा - सिक्योरिटी असिस्टेंट , एग्जीक्यूटिव - 27 वर्ष।
एमटीएस - 18 से 25 वर्ष। 
एससी व एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

सिक्योरिटी असिस्टेंट का वेतनमान - लेवल 3 ( 21700-69100 रुपये) एवं अन्य भत्ते
एमटीएस का  वेतनमान - लेवल - 1 , 18000-56900 रुपये
बेसिक पे का 20 फीसदी स्पेशल सिक्योरिटी अलोवेंस भी मिलेगा।

आवेदन फीस 
सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी - 450 रुपये 
एससी, एसटी  - 50 रुपये
सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए - 50 रुपये 
फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, एसबीआई चालान से किया जा सकता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें