Hindi Newsकरियर न्यूज़IB ACIO Recruitment 2023 for Assistant Central Intelligence Officer post sarkari naukri

IB ACIO Recruitment 2023: असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर के पदों पर निकलेगी भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन

IB ACIO Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड- II एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती निकालेगा। जानें- आवेदन कब से शुरू होंगे। यहां पढ़ें डिटेल्स।

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 21 Nov 2023 05:42 PM
share Share

IB ACIO Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड- II एग्जीक्यूटिव के 995 पदों पर भर्ती की जाएगी।

मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स (MHA) की ओर से जल्द ही भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन  वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। उम्मीद है नोटिफिकेशन 25 नवंबर को जारी किया जाएगा।

वहीं यदि नोटिफिकेशन 25 नवंबर को जारी किया जाता है, तो आवेदन का प्रक्रिया भी 25 नवंबर से शुरू हो जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 15 दिसंबर 2023 तक या उससे पहले अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। आइए जानते हैं भर्ती से जुड़ी जरूरी डिटेल्स के बारे में।

कैटेगरी वाइज इतने पदों पर निकलेगी भर्ती

अनरिजर्व कैटेगरी - 377 पद
शेड्यूल्ड कास्ट (SC) कैटेगरी - 134 पद
शेड्यूल्ड ट्राइब (ST)  कैटेगरी  - 133 पद
ओबीसी  कैटेगरी  - 222 पद
इकोनॉमिक वीकर सेक्शन (EWS)-129 पद

उम्र सीमा

जो उम्मीदवार असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड- II एग्जीक्यूटिव के 995 पदों पर आवेदन करने वाले हैं, उनकी न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 27 साल होनी चाहिए।
 

IB ACIO Recruitment 2023: ऐसे करना है आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले उम्मीदवारों को मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाना होगा।

स्टेप 2- अब एक नया अकाउंट बनाएं और पहले से बने हुए अकाउंट को मांगी गई जानकारी के साथ लॉग इन करें।

स्टेप 3- अब आवेदन फॉर्म आपके सामने होगा।

स्टेप 4- इसे भरना शुरू करें।

स्टेप 5- अपने सभी डॉक्यूमेंट्स मांगे गए सही साइज में स्कैन कर अपलोड करें।

स्टेप 6-  अब आवेदन फीस का भुगतान करें।

स्टेप 7-  जो डिटेल्स आवेदन फॉर्म में भरी है, वह चेक कर लें और फिर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर लीजिए।

स्टेप 8 - आप चाहें तो आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

कैसे होगा चयन

ACIO पद के लिए उम्मीदवारों का चयन  लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के माध्यम से किया जाएगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें