Hindi Newsकरियर न्यूज़IAS Saloni Verma was asked in the UPSC interview question on Pandara Road in Delhi

IAS सलोनी वर्मा से UPSC इंटरव्यू में पूछा, क्या है दिल्ली के पंडारा रोड का मतलब, कहां से आया ये नाम?

IAS या IPS अधिकारी बनना कई लोगों का सपना होता है, लेकिन कुछ ही देश के प्रतिष्ठित और सबसे कठिन संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षाओं में से एक को पास कर पाते हैं। यूपीएससी की सफल यात्रा कठिन होती है। आज...

Priyanka Sharma लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 Oct 2021 02:49 PM
share Share

IAS या IPS अधिकारी बनना कई लोगों का सपना होता है, लेकिन कुछ ही देश के प्रतिष्ठित और सबसे कठिन संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षाओं में से एक को पास कर पाते हैं। यूपीएससी की सफल यात्रा कठिन होती है। आज हम ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने दूसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास कर 70वीं रैंक हासिल की है।

मूल रूप से झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली सलोनी ने अपना अधिकांश जीवन दिल्ली में बिताया। उन्होंने ग्रेजुएशन के ठीक बाद यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी और वह अपने दूसरे प्रयास में सफल हो गई। आपको जानकर हैरानी होगी की उन्होंने  बिना किसी कोचिंग के यूपीएससी परीक्षा पास की।

सलोनी के मुताबिक सबसे पहले हमें अपनी क्षमता और रुचि को समझना चाहिए। फिर हम UPSC के टॉपर्स के इंटरव्यू देख सकते हैं और ब्लॉग पढ़ सकते हैं। सलोनी का मानना ​​है कि यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए कोचिंग जरूरी नहीं है। अगर आपको सही मार्गदर्शन नहीं मिलता है तो आप कोचिंग ज्वाइन कर सकते हैं। सलोनी का इंटरव्यू भी काफी अच्छा रहा। अपने इंटरव्यू को मजबूत करने के लिए उन्होंने कई मॉक इंटरव्यू भी दिए. जिसमें उनसे कई तरह के सवाल पूछे.

चूंकि सलोनी ने अपना ज्यादातर समय दिल्ली में बिताया और उनके फॉर्म में दिल्ली का पता लिखा था, ऐसे में बोर्ड मेंबर ने उनसे पूछा कि  "दिल्ली के पंडारा रोड का क्या मतलब है और ये नाम कहां से आया?" सलोनी ने जवाब देते हुए कहा, "किसी भी रोड का नाम पंडारा होना अजीब तो है, लेकिन महाभारत साम्राज्य के बाद इसका ओरिजनल नाम पंडवा था, लेकिन ब्रिटिश शासन के दौरान इसका नाम पंडारा कर दिया गया,  जिसके बाद ये नाम नहीं बदला"

कैसे की थी सलोनी ने यूपीएससी की तैयारी

सलोनी के मुताबिक, उन्होंने सिलेबस को समझा और अपनी स्टडी मटेरियल तैयार किया। उनके अनुसार कम समय में सफलता हासिल करने के लिए एक अच्छी रणनीति बेहद जरूरी है। हालांकि वह पहले प्रयास में असफल रही, लेकिन उसने हार नहीं मानी और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ती रही।

सलोनी का मानना ​​है कि अगर आप यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको बेहतर रणनीति के साथ लगातार आगे बढ़ना होगा। वह कहती है कि जब तक आप हर दिन इसके लिए प्रयास नहीं करेंगे, तब तक आप अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पाएंगे। उनके अनुसार सफलता के लिए कड़ी मेहनत, सही रणनीति, ज्यादा से ज्यादा रिवीजन, उत्तर लिखने का अभ्यास और पॉजिटिव सोच बहुत जरूरी है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें