Hindi Newsकरियर न्यूज़ias ips marriage : father did ias daughter shadi vidai with ips son in law by helicopter upsc rank and cse marks

IAS बेटी की IPS दामाद के साथ हेलीकॉप्टर से हुई विदाई, जानें UPSC में क्या थी दोनों की रैंक और मार्क्स

आईएएस अपराजिता सिंह व आईपीएस देवेंद्र कुमार पिछले साल अगस्त माह में कोर्ट मैरिज कर चुके हैं। अब अपराजिता के माता पिता ने होटल में विवाह की रस्में करवाईं। और दोनों को हेलीकॉप्टर में विदा किया।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 Feb 2024 01:06 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के भरतपुर में जब एक पिता ने अपने सपने को पूरा करते हुए अपनी आईएएस बेटी  को हेलीकॉप्टर से आईपीएस दामाद के साथ विदा किया तो इसे देखने के लिये कॉलेज ग्राउंड हेलीपैड पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। धौरमुई निवासी तथा शहर में अपनी पत्नी डॉ नीतन सिंह के साथ निजी नर्सिंग होम चलाने बाले डॉ. अमर सिंह का सपना था कि जब उनकी बेटी अपराजिता का आईएएस सेवा में चयन हो जायेगा तो वह उसकी विदाई हेलीकॉप्टर से करेंगे। न्यूज एजेंसी वार्ता के मुताबिक  बुधवार रात शहर के एक निजी होटल में विवाह की रस्म पूरी करने के बाद डॉक्टर दंपति ने अपना सपना पूरा किया। 

आईएएस अपराजिता की शादी देवेंद्र कुमार के साथ हुई है, जो राजस्थान के चूरू जिले के खसौली गांव के रहने वाले हैं। देवेंद्र कुमार यूपीएसससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 में चयनित होकर आईपीएस बने जो फिलहाल उत्तर प्रदेश के बनारस में अंडर ट्रेनी आईपीएस लगे हैं। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में देवेंद्र की 390वीं रैंक आई थी। उनके मेन्स में 744 और इंटरव्यू में 190 मार्क्स ( कुल स्कोर 934 ) थे। 2021 बैच के आईपीएस अफसर देवेंद्र ने बीटेक किया है।

डॉ. अपराजिता ने साल 2011 में नीट की परीक्षा पास की और साल 2017 में हरियाणा के रोहतक के पीजीआईएमएस से एमबीबीएस पूरी कर ली, लेकिन अपराजिता आईएएस बनना चाहती थी। इसलिये उन्होंने सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी की और वर्ष 2019 में वह आईएएस अधिकारी बन गयी। अपराजिता ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 82वीं रैंक हासिल की थी। उनके मेन्स में 823 और इंटरव्यू में 201 मार्क्स ( कुल स्कोर 1024 ) थे। अपराजिता ने दूसरे प्रयास में यह एग्जाम पास किया था। 2019 बैच की आईएएस ऑफिसर अपराजिता सिंह सिंसिवार आंध्र प्रदेश में कृष्णा जिले की जॉइंट कलेक्टर हैं। 

पहले ही कर चुके हैं कोर्ट मैरिज 
हालांकि आईएएस अपराजिता सिंह व आईपीएस देवेंद्र कुमार पिछले साल अगस्त माह में कोर्ट मैरिज कर चुके हैं। बिना कोई मोटा खर्च किए बेहद सादगी के साथ हुए इस विवाह की वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। दोनों आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के डीएम पी राजा बाबू के कार्यालय में एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर विवाह बंधन में बंधे थे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें