Hindi Newsकरियर न्यूज़I dont have any social media account my Facebook page is fake: UP board 10th topper Priyanshi Soni

मेरा कोई सोशल मीडिया अकाउंट नहीं, मेरा फेसबुक पेज फर्जी: UP board 10th topper प्रियांशी सोनी

UP board 10th topper : प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिष्द ने मंगलवार को हाई स्कूल 10वीं क्लास के नतीजे जारी किए। उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं की परीक्षा में प्रियांशी सोनी ने 98.33 अंक लाकर टॉप किया है।

Anuradha Pandey अरफा जावेद, नई दिल्लीThu, 27 April 2023 10:11 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिष्द ने मंगलवार को हाई स्कूल 10वीं क्लास के नतीजे जारी किए। उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं की परीक्षा में प्रियांशी सोनी ने 98.33 अंक लाकर टॉप किया है। 10वीं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने 600 में 590 अंक हासिल किए हैं। प्रियांशी के टॉपर घोषित होने के बाद किसी ने उनके नाम से फर्जी फेसबुक पेज बना लिया है। इस फर्जी फेसबुक पेज पर प्रियांशी की तस्वीर भी लगी है। यही नहीं इस फेसबुक पेज पर 4,400 से ज्यादा लाइक आ गए हैं और 7,700 फोलोअर्स भी हो गए हैं।

यह फर्जी पेज 19 जुलाई 2022 को बनाया गया था, 3 जनवरी से एक्टिवेट है और 25 अप्रैल से सबसे ज्यादा शेयर किया जाने लगा। हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए यूपी बोर्ड की टॉपर ने साफ कर दिया है कि वो  सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करती हैं। और उनकी फोटो और नाम का इस्तेमाल करके फेसबुक पेज बनाया गया है। उन्होंने बताया कि मुझे एक दोस्त ने बताया कि मेरे नाम से एक फर्जी पेसबुक पेज बनाया गया है, जिसमें मेरी फोटो और नाम का इस्तेमाल किया गया है। मेरा सोशल मीडिया प्लोफा्र्म पर कोई अकाउंट नहीं है। 

फर्जी फेसबुक पेज ने 25 अप्रैल को यूपी बोर्ड के नतीजे घोषित होने के बाद अपनी प्रोफाइल पिक बदल दी थी। इसमें सोनी की एक तस्वीर थी, जिसके साथ हिंदी में एक कैप्शन था, अभी-अभी मेरी मां ने खबर देखी कि मैंने यूपी बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है! आपने मुझ पर जो प्यार और आशीर्वाद दिया, उसके लिए मैं आप सभी की आभारी हूं। इसके बाद पेज ने हिंदी में कैप्शन के साथ सोनी की एक पिक शेयर की

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें