HTET Result : PRT में 15 फीसदी, TGT में 16 और PGT में 9 फीसदी अभ्यर्थी ही हुए पास
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से सोमवार को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 लेवल-1, 2 व 3 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया हैं। ये परीक्षा तीन और चार दिसम्बर को आयोजित की गई थी।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से सोमवार को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 लेवल-1, 2 व 3 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया हैं। ये परीक्षा तीन और चार दिसम्बर को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में लेवल-1 (पीआरटी) के कुल 15.83 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे। लेवल-2 (टीजीटी) का परिणाम 16.46 फीसदी और लेवल-3 (पीजीटी) का परिणाम 09.85 फीसदी रहा है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ वीपी यादव ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 2,61,389 परिक्षर्थी बैठे थे, जिनमें 1,88,083 महिलाएं, 73,301 पुरूष व 05 ट्रांसजेंडर शामिल थे। लेवल-1 परीक्षा में पुरुषों का पास प्रतिशत 18.05 फीसदी महिलाओं का 14.94 फीसदी रहा है। लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा में 20.83 फीसदी पुरुष और 14.78 फीसदी महिलाए शामिल रही हैं।
लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा में 10.30 फीसदी पुरुष और 9.67 फीसदी महिलाएं सफल रही हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी अपनी ओएमआर शीट निर्धारित शुल्क के साथ 21 दिसम्बर से बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि एचटेट तीनों लेवल की परीक्षा की संशोधित उत्तरकुंजी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है, जिन अभ्यर्थियों की आपतियां सही पाई गई है उन सभी की फीस शीघ्र ही वापिस कर दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि परिणाम को अपलोड करने या किसी अन्य प्रकार की तकनीकी त्रुटि होने की अवस्था में बोर्ड को यह परिणाम वापिस लेने का पूर्ण अधिकार होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।