Hindi Newsकरियर न्यूज़HTET Result: Haryana TET exam result will be released soon after answer key

HTET Result : हरियाणा टीईटी परीक्षा 'आंसर की' के बाद अब जल्द जारी होगा रिजल्ट

HTET Result 2022 : हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 3-4 दिसंबर को पूरा होते ही हरियाणा बोर्ड (BSEH) की ओर से एचटीईटी की आंसर की जारी कर दी गई है। उम्मीद है कि अब जल्द ही बोर्ड की ओर से रिजल्ट क

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 Dec 2022 04:24 PM
share Share
Follow Us on

HTET Result 2022 : हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 3-4 दिसंबर को पूरा होते ही हरियाणा बोर्ड (BSEH) की ओर से एचटीईटी की आंसर की जारी कर दी गई है। उम्मीद है कि अब जल्द ही बोर्ड की ओर से रिजल्ट का ऐलान किया जाएगा। हरियाणा टीईटी का आयोजन राज्य में लेवल-1 ओर लेवल-2 के शिक्षकों की भर्ती के लिए कराया गया है। एचटीईटी लेवल 1 में सफल अभ्यर्थी कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए आवेदन कर सकेंगे वहीं एचटीईटी लेवल 2 में सफल अभ्यर्थी कक्षा 8 तक के अभ्यर्थियों को पढ़ाने के लिए आवेदन कर सकेंगे।

एचटीईटी 2022 परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट bseh.org पर जाकर प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। 'एचटीईटी 2022 आंसर की' के आधार पर परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों या उनके उत्तरों पर किसी अभ्यर्थी को आपत्ति हो तो वह 5 दिसंबर से 7 दिसंबर तक अपनी आपत्ति निर्धारित प्रारूप में दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को एक हजार रुपए प्रति प्रश्न/उत्तर के हिसाब से जमा कराने होंगे। आपत्ति दर्ज होने के बाद फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी किया जाएगा।

तीन लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार
हरियाणा बोर्ड के सचिव कृष्ण कुमार ने बताया था कि टीईटी परीक्षा में कुल 3,05,717 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं, इनमें 2,18,033 महिलाएं, 87,678 पुरुष और 06 ट्रांसजेंडर हैं। उन्होंने बताया कि लेवल-1 (पीआरटी) परीक्षा में 60,794 अभ्यर्थियों में से 42,888 महिलाएं और 17,904 पुरुष तथा 02 ट्रांसजेंडर हैं। लेवल-2 (टीजीटी) में 1,49,430 उम्मीदवारों में से 1,07,040 महिलाएं, 42,387 पुरुष और 03 ट्रांसजेंडर हैं। लेवल-3 (पीजीटी) में 95,493 उम्मीदवारों में से 68,105 महिलाएं, 27,387 पुरुष और 01 ट्रांसजेंडर थे।।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें