Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़HTET Result 2021 to Release Today know how to Check marksheet

HTET Result 2021: आज जारी हो सकते हैं परिणाम, पढ़ें पूरी जानकारी

HTET Result 2021-22: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने 18 और 19 दिसंबर 2021 को HTET परीक्षा आयोजित की है। हरियाणा राज्य में लगभग 1 लाख 83 हजार उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। अब, बोर्ड...

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 28 Jan 2022 08:43 AM
share Share

HTET Result 2021-22: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने 18 और 19 दिसंबर 2021 को HTET परीक्षा आयोजित की है। हरियाणा राज्य में लगभग 1 लाख 83 हजार उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। अब, बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए HTET परिणाम 2021 जारी करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, HTET रिजल्ट 2021 लिंक आज आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in और haryanatet.in पर उपलब्ध होगा।

इससे पहले, HTET परिणाम 2021 की अपेक्षित तिथि 25 जनवरी 2022 थी, लेकिन UMC की सुनवाई के कारण इसमें देरी हुई। हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह के मुताबिक, ''HTET 2021 के दौरान बोर्ड ने 66 छात्र नकल करते हुए पकड़े गए।

इनमें से बोर्ड ने 58 उम्मीदवारों के खिलाफ कार्रवाई की है और उनमें से दो के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है। एक साल तक 50 अभ्यर्थियों को HTET नहीं देने दी जाएगी और 6 की परीक्षा रद्द कर दी गई है। जबकि 8उम्मीदवारों को जांच में क्लीन चिट दे दी गई है। अब, HTET परिणाम 28 जनवरी यानी आज घोषित किया जाएगा।

HTET Result 2021-22: ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट haryanatet.in. पर जाएं।

स्टेप 2-  ‘Result’ लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें।

स्टेप 4- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें