Hindi Newsकरियर न्यूज़HTET Result 2019: hbse bseh htet level 1 level 2 level 3 result declered know latest updates

HTET Result 2019: एचटीईटी रिजल्ट जारी, 8 फीसदी परीक्षार्थी ही हुए पास

HTET Result 2019: हरियाणा बोर्ड ने शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट ( HTET Result declared ) घोषित कर दिया है। इस रिजल्ट को bseh.org.in पर जाकर देखा जा सकता है। नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 9 Jan 2020 07:57 PM
share Share

HTET Result 2019: हरियाणा बोर्ड ने शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट ( HTET Result declared ) घोषित कर दिया है। इस रिजल्ट को bseh.org.in पर जाकर देखा जा सकता है। नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर भी रिजल्ट देख सकते हैं। कुल उम्मीदवारों में से 8.40 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं। इस बार एचटेट परीक्षा में कुल 2,61,574 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें से 21,993 पास हुए हैं। लेवल 1 में 78,879 अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी। इसमें 7,720 अभ्यर्थी सफल हुए। लेवल 1 में 9.79 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल हुए। इसी तरह लेवल 2 टीजीटी के लिए 1.47 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इसमें 10,767 परीक्षार्थी पास हुए। लेवल 2 में 10.76 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल हुए। वहीं लेवल 3 पीजीटी परीक्षा में 82,647 अभ्यर्थी बैठे थे। लेवल तीन में 4.2 प्रतिशत परक्षार्थी सफल हुए।

बोर्ड ने एचटीईटी लेवल 1, 2 और 3 तीनों का रिजल्ट जारी किया है। बोर्ड ने अपने रिजल्ट नोटिस में यह भी कहा है कि कोई तकनीकी गलती होने पर बोर्ड को यह रिजल्ट वापस लेने का पूरा अधिकार होगा। 

एचटीईटी परीक्षा 16 और 17 नंबर को आयोजित हुई थी। 16 नवंबर को लेवल-3 परीक्षा (पीजीटी- व्याख्याता) दोपहर 1 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित हुई थी। वहीं लेवल-1  (प्राथमिक शिक्षक कक्षा 1 से 6 तक) परीक्षा  दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक और लेवल-2 परीक्षा (टीजीटी शिक्षक कक्षा 6 से 8 तक) 17 नवंबर को सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक आयोजित हुई थी। इस परीक्षा के लिए करीब 2 लाख 83 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। 

इससे पहले हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, भिवानी ने एचटीईटी 2019 की आंसर-की नवंबर माह में जारी की थी। 25 नवंबर तक पर उस आपत्ति दर्ज करवाई जा सकती थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें