HTET 2022: हरियाणा टीईटी आज और कल, लाएं कलर एडमिट कार्ड, जूलरी न पहनें, पढ़ लें ये जरूरी नियम
HTET Exam 2022 : हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा आज और कल (3 और 4 दिसंबर, 2022) राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल रोडवेज बसें चलेंगी।
HTET 2022 : हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा आज और कल (3 और 4 दिसंबर, 2022) राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल रोडवेज बसें चलेंगी। एचटीईटी ( BSEH HBSE Haryana TET ) तीन लेवल में होगी। लेवल-1 का पेपर पीआरटी, लेवल- 2 टीजीटी और लेवल-3 पीजीटी पदों पर भर्ती के लिए होगा। लेवल 1 एग्जाम कक्षा एक से 5वीं तक की कक्षाओं में पढ़ाने के इच्छुक टीचरों के लिए, लेवल-2 कक्षा 6 से 8वीं तक के स्टूडेंट्स को पढ़ाने के इच्छुक टीचरों के लिए और लेवल-3 का पेपर पीजीटी टीचरों (8वीं से ऊपर की कक्षाओं) की भर्ती के लिए होगा। 3 दिसंबर को पीजीटी का पेपर शाम 3 बजे से 5 बजे तक और 4 दिसंबर को टीजीटी का पेपर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और पीआरटी का पेपर शाम 3 बजे से 5.30 बजे तक होगा।
यहां पढ़ें परीक्षा से जुड़े अहम नोटिस,
1. परीक्षार्थियों को अपने एडमिट कार्ड का कलर प्रिंट आउट परीक्षा केंद्र लेकर जाना होगा। सेंटर कॉपी और कैंडिडेट कॉपी का एक एक कलर प्रिंट आउट साथ लेकर जरूरी है। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड पर रजिस्ट्रेशन के समय अपलोड किया गया रंगीन फोटो लगाकर व गैजटेड ऑफिसर से अटेस्ट करवाकर परीक्षा केंद्र लेकर अनिवार्य है।
2. अभ्यर्थी द्वारा आवेदन के समय रजिस्ट्रेशन करवाए गए फोटोयुक्त पहचान-पत्र जिसकी डिटेल अभ्यर्थी के प्रवेश-पत्र पर भी है, को आरिजनल रूप से परीक्षा केंद्र पर पहचान के लिए साथ लेकर जाना अनिवार्य है।
3. महिलाओं को परीक्षा में मंगल सूत्र पहनने, मांग सिंदूर तथा बिंदियां लगाने की छूट दी गई है। इसके लिए उन पर कोई पाबंदी नहीं होगी। लेकिन अन्य किसी तरह की जूलरी (जैसे रिंग, ब्रेसलेट, बालिया, चेन, हार, लटकन, ब्रोच वगैरह) वह न पहनें।
4. परीक्षार्थी अपने साथ मोबाइल फोन व अन्य किसी भी प्रकार का इलैक्ट्रोनिक डिवाइस लेकर नहीं जा सकते। परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों के प्रवेश के दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी।
5. 2 घंटे 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पहुंचें, एक घंटा पहले गेट बंद हो जाएगा
बोर्ड की ओर से परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षार्थी 12 बजकर 50 मिनट से दो बजे तक परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश कर सकते है। इसी प्रकार सुबह के सत्र में परीक्षार्थी 09:00 बजे तक परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश कर सकेंगे। अभ्यर्थियों के समय से काफी पहले पहुंचने से प्रवेश द्वार पर ही मेटल डिटेक्टर से तलाशी, आइरिस बायोमेट्रिक डाटा कैप्चरिंग आदि औपचारिकताएं समय से पूरी हो सकेंगी।
6. परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा परीक्षा केंद्र पर प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
7. अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र रिवर्तन एवं विषय परिवर्तन की अनुमति नहीं होगी।
8. परीक्षाओं के मद्देनजर परीक्षा केन्द्रों पर धारा -144 लागू होगी। सभी प्रशिक्षण संस्थान/कोचिंग सेन्टर बन्द रहेंगे। परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में पांच या इससे अधिक व्यक्ति एकत्रित होने पर पाबंदी रहेगी। परीक्षा केन्द्रों के नजदीक 200 मीटर की परिधि में सभी फोटो स्टेट की दुकानें भी बंद रहेगी।
9. दृष्टिहीन परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए उन्हें परीक्षा के दौरान अतिरिक्त 50 मिनट का समय दिया जाएगा और उनके लिए केंद्र अधीक्षक द्वारा एक अलग लिफाफे में OMR शीट भी भेजी जाएगी।
10. सिख अभ्यर्थियों को अपने धार्मिक प्रतीकों को ले जाने की अनुमति है।
कुल 3.05 लाख दे रहे परीक्षा
बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 3,05,717 अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिनमें 2,18,033 महिलाएं, 87,678 पुरुष और 06 ट्रांसजेंडर हैं। उन्होंने बताया कि लेवल-1 (पीआरटी) परीक्षा में 60,794 अभ्यर्थियों में से 42,888 महिलाएं और 17,904 पुरुष तथा 02 ट्रांसजेंडर हैं। लेवल-2 (टीजीटी) में 1,49,430 उम्मीदवारों में से 1,07,040 महिलाएं, 42,387 पुरुष और 03 ट्रांसजेंडर हैं। लेवल-3 (पीजीटी) में 95,493 उम्मीदवारों में से 68,105 महिलाएं, 27,387 पुरुष और 01 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।