Hindi Newsकरियर न्यूज़HTET Answer key 2019 released by haryana board BSEH raise objections and download

HTET Answer key 2019: हरियाणा एचटीईटी आंसर-की जारी, ये रहा Direct Link

HTET Answer key 2019 : हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, भिवानी ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा ( एचटीईटी 2019 ) की आंसर-की जारी कर दी है। हरियाणा बोर्ड ने एचटीईटी के लेवल-1, लेवल-2 और लेवल-3 की...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 19 Nov 2019 02:38 PM
share Share
Follow Us on

HTET Answer key 2019 : हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, भिवानी ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा ( एचटीईटी 2019 ) की आंसर-की जारी कर दी है। हरियाणा बोर्ड ने एचटीईटी के लेवल-1, लेवल-2 और लेवल-3 की आंसर-की जारी की है। लेवल - 1 की आंसर-की के नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। लेवल-3 की आंसर की सब्जेक्ट वाइज जारी की गई है। हो सकता है वेबसाइट पर हेवी ट्रॉफिक की वजह से उम्मीदवार को आंसर-की देखने में कोई दिक्कत हो, लेकिन इसके लिए बार-बार प्रयास करते रहें। उम्मीदवारों को अगर किसी प्रश्न के उत्तर पर ऐतराज है तो वह 21 नवंबर से 25 नवंबर के बीच उस आपत्ति दर्ज करवा सकता है। प्रत्येक आपत्ति के लिए उम्मीदवार को 200 रुपये का भुगतान करना होगा। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वह htetonline.com या www.bseh.org.in पर जाकर अपनी आंसर-की चेक कर सकते हैं। एचटीईटी परीक्षा 16 और 17 नंबर को आयोजित हुई थी। 16 नवंबर को लेवल-3 परीक्षा (पीजीटी- व्याख्याता) दोपहर 1 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित हुई थी। वहीं लेवल-1  (प्राथमिक शिक्षक कक्षा 1 से 6 तक) परीक्षा  दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक और लेवल-2 परीक्षा (टीजीटी शिक्षक कक्षा 6 से 8 तक) 17 नवंबर को सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक आयोजित हुई थी। इस परीक्ष के लिए करीब 2 लाख 83 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। 

htet level 1   3 answer key 2019 released

download htet answer key 2019 pdf

HTET एक टीचर्स एलिजिब्लिटी टेस्ट है जो हरियाणा के सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ाने के लिए पास करना जरूरी है। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें