Hindi Newsकरियर न्यूज़HTET admit card 2017 released download admit card on htetonlinecom

htet admit card 2017: एडमिट कार्ड जारी, htetonline.com से करें डाउनलोड

HTET admit card 2017 बोर्ड आॅफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने शुक्रवार को हरियाणा टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) 2017 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स को परीक्षा देनी है, वे अपना...

नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान Sun, 17 Dec 2017 07:02 PM
share Share
Follow Us on

HTET admit card 2017 बोर्ड आॅफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने शुक्रवार को हरियाणा टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) 2017 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स को परीक्षा देनी है, वे अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट htetonline.com से डाउनलोड कर सकते हैं। 

हरियाणा टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) 2017 की परीक्षा 23 और 24 दिसंबर को कराई जाएगी। HTET 2017 के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड की वजह से htetonline.com वेबसाइट थोड़ी स्लो हो गई थी, जिसके बाद कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में थोड़ी मुश्किल भी हो रही है। 

बीएसईएच (BSEH) द्वारा आयोजित कराई जाने वाली यह परीक्षा तीन लेवल के लिए होती है। पहली पीजीटी लैक्चरर, दूसरी टीजीटी टीचर और तीसरी प्राइमेरी टीचर के लिए। 

htetonline.com से ऐसे डाउनलोड करें HTET admit card 2017

-सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट htetonline.com पर जाना होगा। 
-इसके बाद अब HTET admit card लिंक पर क्लिक करें
-अब उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और जिस लेवल की परीक्षा के लिए अप्लाई कर रहे हैं, वो जानकारी भरें। 
-इसके बाद सब्मिट आॅप्शन पर क्लिक करें
-उम्मीदवारों को उनका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर होगा। अब इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें