HTET 2023: शुरू हुए लेवल 1,2,3 के लिए रजिस्ट्रेशन, ऐसे भरना है फॉर्म
हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) 2 और 3 दिसंबर को हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET 2023) परीक्षा आयोजित करेगा। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जानें- कैसे भरना है फॉर्म।
HTET 2023: स्कूल शिक्षा बोर्ड, हरियाणा आज से HTET 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो उम्मीदवार हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा लेवल 1, 2 और 3 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बीएसईएच की ओर से शेयर किए गए आधिकारिक नोटिस के अनुसार, प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 नवंबर, 2023 तक है। जो छात्र इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने जा रहे हैं, वह यहां पढ़ें जरूरी जानकारी।
आवेदन फीस
यदि उम्मीदवार एक स्तर के लिए आवेदन करना चाहता है तो एचटीईटी के लिए आवेदन फीस 1000 है। जो स्तर के लिए आवेदन फीस 1800 और तीन स्तर के लिए 2400 रुपये है। इसी प्रकार, यदि हरियाणा के SC कैटेगरी से संबंधित कोई विकलांग उम्मीदवार एक स्तर के लिए आवेदन करता है, तो उसे 500 रुपये दो स्तरों के लिए 900 रुपये और तीनों स्तरों के लिए 1200 रुपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा।
HTET 2023: ऐसे करना है आवेदन, देखें पूरे स्टेप्स
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in. पर जाना होगा।
स्टेप 2- होम पेज पर "HTET 2023 link" लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3- -यदि आप एक नए यूजर हैं, तो एक वैलिड ईमेल आईडी और एक पासवर्ड का यूजर कर खुद को रजिस्टर करें।
स्टेप 4- अब अकाउंट को लॉग इन करें। आवेदन फॉर्म आपके सामने होगा। इसे भरना शुरू करें।
स्टेप 5- शैक्षणिक संबंधित जानकारी भरें और मांगे गए सही साइज में फोटो और सिग्नेचर का स्कैन कर अपलोड करें।
स्टेप 6- अब आवेदन फीस का भुगतान करें।
स्टेप 7- आप चाहें तो आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर, उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।
बता दें, एचटीईटी परीक्षा 2023 का आयोजन पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), प्राइमरी टीचर (PRT) और ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के लिए आयोजित की जाएगी।
पिछले साल, HTET आवेदन की प्रक्रिया अक्टूबर में शुरू हुई थी। परीक्षा 2 और 3 दिसंबर, 2023 को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। लेवल 3 की परीक्षा 2 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक और लेवल 2 की परीक्षा 3 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और लेवल 1 की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही पता चलेगी। भर्ती परीक्षा के माध्यम से लगभग 30,000 रिक्तियां भरी जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।