Hindi Newsकरियर न्यूज़HTET 2020: Online application date extended for Haryana Teacher Eligibility Test

HTET 2020: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ी

HTET 2020: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) 2020 के ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। हरियाणा बोर्ड की ओर से जारी लेटेस्ट नोटिस के अनुसार, एचटीईटी...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 5 Dec 2020 03:29 PM
share Share

HTET 2020: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) 2020 के ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। हरियाणा बोर्ड की ओर से जारी लेटेस्ट नोटिस के अनुसार, एचटीईटी 2020 का आयोजन 02-01-2021 और 03-01-2021 (शनिवार व रविवार) को होना है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र व शुल्क जमा कराने के लिए 16-11-2020 से 04-12-2020  तक समय निर्धारित किया गया था जिसे अब 10-12-2020 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

एचटीईटी 2020 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आवेदन पत्र में दिए गए विवरण जैसे, नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतथि व लिंग आदि में सुधार/सशोधन 11-12-2020 से 13-12-2020 तक कर सकते हैं।

हरियाणा बोर्ड ने स्पष्ट किया कि 10 दिसंबर 2020 के बाद आवेदन और 13 दिसंबर 2020 के बाद आवेदन में सुधार की अनुमति नहीं दी जाएगी।

यदि कोई अभ्यर्थी एक लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन करता है तो उसका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। एचटीईटी 2020 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in को विजिट कर कसते हैं।

यहां देखेंं एचटीईटी का लेटेस्ट नोटिफिकेशन- HTET 2020 Application Date

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें