Hindi Newsकरियर न्यूज़HTET 2019: read these 10 important instruction and rules before going Haryana Teacher Eligibility Test center

HTET 2019: हरियाणा एचटीईटी परीक्षा केंद्र निकलने से पहले जरूर पढ़ लें ये 10 नियम और अहम दिशा-निर्देश

HTET 2019: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता की परीक्षा (एचटीईटी) 16 और 17 नवबंर को प्रदेश भर में करवाई जा रही है। परीक्षा के दिन सभी अभ्यर्थियों  परीक्षा केंद्र पर...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 14 Nov 2019 02:13 PM
share Share

HTET 2019: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता की परीक्षा (एचटीईटी) 16 और 17 नवबंर को प्रदेश भर में करवाई जा रही है। परीक्षा के दिन सभी अभ्यर्थियों  परीक्षा केंद्र पर जांच हेतु 2 घंटे 10 मिनट पहले पहुंचे। सभी अभ्यर्थी प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) पर दर्शाए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढक़र, समझकर उनकी पालना करना सुनिश्चित करें। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों के समय पर पहुँचने पर ही अनिवार्य रूप से की जाने वाली अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक हाजिरी एवं पहचान से सम्बन्धित अन्य सभी कार्य तथा तलाशी निर्विघन व बिना विलम्ब के सम्पन्न करवायी जा सकेगी। इसके अतिरिक्त परीक्षा के शुरू होने से 60 मिनट पहले ही अभ्यर्थियों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा, इसके बाद अभ्यर्थी को किसी भी अवस्था में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा, इसलिए सभी अभ्यर्थी समय पर पहुँचना सुनिश्चित करें। उम्मीदवार परीक्षा केंद्र निकलने से पहले नीचे दिये गए नियम जरूर पढ़ लें- 

1. अभ्यर्थी ब्लैक बॉल प्वाईंट पेन लेकर ही परीक्षा में आयें। आंसर शीट पर इसी का इस्तेमाल करें। 

2. इसके अतिरिक्त परीक्षा में प्रवेश हेतु रंगीन प्रवेश पत्र की मूल प्रति अभ्यर्थी द्वारा रंगीन फोटो (सत्यापित) करवाई गई है।  जिस पर हस्ताक्षर व बांये अंगूठे का निशान पर्यवेक्षक के सामने लगाते हुए परीक्षा केंद्र पर जमा करवाना अनिवार्य होगा। 

Download HTET Admit card 2019: हरियाणा टीईटी एडमिट कार्ड जारी, Link

3. अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र के अन्दर किसी भी प्रकार के आभूषण, अन्य धातु आईटम, कैमरा, इलैक्ट्रोनिक्स आईटम, घड़ी, कैलकुलेटर, मोबाईल फोन, पेजर, ब्लूटूथ, ईयरफोन, पर्स, लॉग टेबल, हैल्थ बैंड, इलैक्ट्रोनिक्स गैजेट्स एवं ज्योमैट्री,पैंसिल बॉक्स,प्लास्टिक पाउच, कोरा व छपा हुआ कागज, लिखी हुई पर्ची लाने पर प्रतिबंध है।  

4. महिला अभ्यर्थियों को अंगूठी, चैन, बालियां इत्यादि ले जाने की स्वीकृति नहीं होगी। महिला अभ्यर्थियों को मंगलसूत्र व नोज पिन पहनने, बिंदी व सिंदूर लगाने तथा सिख धर्म में दीक्षित अभ्यर्थियों को धार्मिक आस्था के चिन्ह ले जाने की अनुमति होगी।

5. आंसर शीट को न तो मोड़ना है और न ही उस पर रफ वर्क करना है। 

6. टेस्ट बुकलेट के फ्रंट पेज पर दिया गया सीरियल नंबर आंसर-शीट में दिए गए बॉक्स में लिखना होगा। 

7. टेक्ट बुकलेट के फ्रेंट पेज पर उम्मीदवार को अपने हस्ताक्षर भी करने होंगे। 

8. परीक्षा केंद्र से निकलने से पहले अपनी आंसर-शीट जरूर जमा करा दें।

9. अगर आंसर-शीट कटी-फटी मिलती है तो उसे बदलवा लें।

10. परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे 10 मिनट पहले पहुंचें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें