HSSC SI Result : हरियाणा पुलिस एसआई भर्ती का रिवाइज्ड रिजल्ट हुआ जारी, देखें कटऑफ
HSSC SI Result 2021 : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( एसएसएससी ) ने सब-इंस्पेक्टर (पुरुष व महिला) भर्ती परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी किया है। सामाजिक आर्थिक क्राइटेरिया मार्क्स की री-वेरिफिकेशन के बाद...
HSSC SI Result 2021 : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( एसएसएससी ) ने सब-इंस्पेक्टर (पुरुष व महिला) भर्ती परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी किया है। सामाजिक आर्थिक क्राइटेरिया मार्क्स की री-वेरिफिकेशन के बाद एसआई भर्ती का संशोधित रिजल्ट जारी किया गया है। रिवाइज्ड रिजल्ट कैटेगरी वाइज व मेरिट वाइज जारी किया गया है। इसमें हर कैटेगरी में चयनित लास्ट अभ्यर्थी द्वारा हासिल मार्क्स बताए गए हैं। फाइनल रिजल्ट की घोषणा 30 अक्टूबर को की गई थी।
HSSC SI exam final result: यूं करें चेक
- www.hssc.gov.in पर जाएं।
- फाइनल रिजल्ट टैब पर क्लिक करें।
- Revised Result for the post of Sub Inspector के लिंक पर क्लिक करें।
- पीडीएफ फाइल खुलने पर अपना रोल नंबर चेक कर लें।
कटऑफ
जनरल वर्ग के लिए 144 पदों के लिए कटऑफ 66.40
जनरल वेटिंग 65.80
एससी के 72 पदों के लिए 60.20
एससी वेटिंग 60.20
बीसीए के 56 पदों के लिए कटऑफ 63.40
बीसीए वेटिंग - 65.00
EWS के 40 पदों के लिए कटऑफ 65.80
EWS वेटिंग - 65.20
इस भर्ती के जरिए पुरुष एसआई के 400 और महिला एसआई के 65 पदों पर भर्ती होनी है।
महिला वर्ग में जनरल की कटऑफ 66.60 है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।