HSSC SI, Naib Tehsildar Bharti : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में सब इंस्पेक्टर समेत कई पदों पर भर्ती, 16 अगस्त तक करें आवेदन
HSSC SI, Naib Tehsildar Bharti 2020 : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने सब-इंस्पेक्टर, नायब तहसीलदार समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। एचएसएससी के लेटेस्ट नोटिस के अनुसार,...
HSSC SI, Naib Tehsildar Bharti 2020 : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने सब-इंस्पेक्टर, नायब तहसीलदार समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। एचएसएससी के लेटेस्ट नोटिस के अनुसार, 07.09.2019 को 12.02.2020 विभिन्न समाचार पत्रों में दिए भर्ती विज्ञापन के निए आयोग की वेबसइट www.hssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
भर्ती विज्ञापन संख्या -15/2019 और 1/2020 अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन का लिंक फिर से एक्टीवेट कर दिया गया है। यह आवेदन प्रक्रिया 31 जुलाई 2021 से 16 अगस्त 2021 को रात 11:59 तक चलेगी। इसके बाद आयोग की वेबसाइट www.hssc.gov.in का लिंक डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा। आवेदन शुल्क जमा कराने की 18 अगस्त 2021 है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पूर्व पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देखें।
विज्ञापन संख्या -15/2019 के पदो का विवरण-
Sl.-Cat No--Post Name
1----3 लैबोटरी अटेंडेंट
2----12 सुपरवाइजर फीमेल
3----13 सुपरवाइजर फीमेल (स्नातक)
4----18 सब-इंस्पेक्टर जनरल
विज्ञापन संख्या -1/2020के पदो का विवरण-
Sl.-Cat No--Post Name
1----1 चुनाव नायब तहसीलदार
2----2 चुनाव कानूनगो
3----4 ऑटो डीजल मैकेनिक
4----7 रिसेप्शनिस्ट-सह-टेलीफोन ऑपरेटर
5----15 इलेक्ट्रीशियन
6----19 स्टोरकीपर
7----25 इंस्पेक्टर
8----28 इलेक्ट्रीशियन
9----29 जूनियर मैकेनिक
10----30 लेखा लिपिक
11----31 स्टोर कीपर
12----32 स्टोर क्लर्क
13----38 टर्नर इंस्ट्रक्टर, थ्योरी
14----39 फिटर इंस्ट्रक्टर, थ्योरी
15----40 बढ़ई प्रशिक्षक, प्रैक्टिकल
16----41 फार्मासिस्ट।
17----42 प्रयोगशाला तकनीशियन
कुल रिक्तियों की संख्या - 433
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।