Hindi Newsकरियर न्यूज़hssc recruitment haryana issued notification of bumper posts

HSSC Recruitment : हरियाणा में निकली बंपर नौकरी, जानें कितने पदों पर है मौका

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने विभिन्न तरह के 257 पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं। आयोग ने इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से इन पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। हर तरह के आरक्षण का लाभ हरियाणा के...

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्ली Sun, 17 March 2019 09:30 AM
share Share
Follow Us on

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने विभिन्न तरह के 257 पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं। आयोग ने इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से इन पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। हर तरह के आरक्षण का लाभ हरियाणा के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को अनारक्षित श्रेणी का माना जाएगा। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। आवेदन की अंतिम तारीख 08 अप्रैल 2019 है। पद, योग्यता और आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं : 

कैटेगरी नंबर : 01
चार्जमैन, पद : 09 (अनारक्षित-04)
योग्यता
- हिंदी या संस्कृत विषय के साथ दसवीं की परीक्षा पास की हो। 
- साथ ही मेकेनिक डीजल/ मेकेनिक मोटर व्हीकल्स/ फिटर/ वेल्डर/ मशीनिस्ट/ टर्नर ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट हो। 
- इसके अलावा संबंधित कार्यक्षेत्र में पांच साल का अनुभव हो। 
आयु सीमा : न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष। 
वेतनमान : 5200 रुपये से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2400 रुपये। 

कैटेगरी नंबर : 02
ऑटो इलेक्ट्रिशियन, पद : 09 (अनारक्षित-04)
योग्यता
- हिंदी या संस्कृत विषय के साथ दसवीं की परीक्षा पास की हो। 
- साथ ही मोटर मेकेनिक ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट हो। या ऑटो इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में नेशनल अप्रैंटिसशिप सर्टिफिकेट हो।
- इसके अलावा संबंधित कार्यक्षेत्र में तीन साल का अनुभव हो। 
आयु सीमा : न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष। 
वेतनमान : 5200 रुपये से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2400 रुपये। 

कैटेगरी नंबर : 03
सुपरवाइजर, पद : 10 (अनारक्षित-04)
योग्यता
- हिंदी या संस्कृत विषय के साथ दसवीं की परीक्षा पास की हो। 
- मेकेनिक मोटर व्हीकल्स ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट हो। 
- वर्कशॉप सुपरवाइजर के तौर पर दो साल का अनुभव हो। 
आयु सीमा : न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष। 
वेतनमान : 5200 रुपये से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2400 रुपये। 

कैटेगरी नंबर : 04
ब्लैकस्मिथ, पद : 05 (अनारक्षित-03)
योग्यता
- हिंदी या संस्कृत विषय के साथ दसवीं की परीक्षा पास की हो। 
- साथ ही संबंधित क्षेत्र में आठ साल का कार्यानुभव हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष। 
वेतनमान : 5200 रुपये से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 1900 रुपये। 

कैटेगरी नंबर : 05
वर्कशॉप मशीनरी ऑपरेटर, पद : 14 (अनारक्षित-05)
योग्यता
- हिंदी या संस्कृत विषय के साथ दसवीं की परीक्षा पास की हो। 
- वेल्डर/ टर्नर/ मशीनिस्ट ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट हो। 
- साथ ही संबंधित क्षेत्र में दो साल का कार्यानुभव हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष। 
वेतनमान : 5200 रुपये से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2400 रुपये। 

कैटेगरी नंबर : 06
चार्जमैन हैवी प्लांट, पद : 11  (अनारक्षित-05)
योग्यता
- हिंदी या संस्कृत विषय के साथ दसवीं की परीक्षा पास की हो। 
- मेकेनिक डीजल/ मेकेनिक मोटर व्हीकल्स ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट हो। 
- साथ ही संबंधित क्षेत्र में पांच साल का कार्यानुभव हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष। 
वेतनमान : 5200 रुपये से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2400 रुपये।

कैटेगरी नंबर : 07
मशीन टूल ऑपरेटर, पद : 05 (अनारक्षित-03)
योग्यता
- हिंदी या संस्कृत विषय के साथ दसवीं की परीक्षा पास की हो। 
- वेल्डर/ मशीनिस्ट/ टर्नर ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट हो। 
- साथ ही संबंधित क्षेत्र में चार साल का कार्यानुभव हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष। 
वेतनमान : 5200 रुपये से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2400 रुपये।

कैटेगरी नंबर : 08
चार्जमैन (इलेक्ट्रिकल), पद : 09 (अनारक्षित-04)
योग्यता
- हिंदी या संस्कृत विषय के साथ दसवीं की परीक्षा पास की हो। 
- इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट हो। 
- साथ ही संबंधित क्षेत्र में पांच साल का कार्यानुभव हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष। 
वेतनमान : 5200 रुपये से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2400 रुपये। 

कैटेगरी नंबर : 09
चार्जमैन (एसी एंड रेफ्रिजेरेशन), पद : 05 (अनारक्षित-03)
योग्यता
- हिंदी या संस्कृत विषय के साथ दसवीं की परीक्षा पास की हो। 
- रेफ्रिजेरेशन ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट हो। 
- साथ ही संबंधित क्षेत्र में पांच साल का कार्यानुभव हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष। 
वेतनमान : 5200 रुपये से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2400 रुपये। 

कैटेगरी नंबर : 10
मोटर वाइंडर, पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता
- हिंदी या संस्कृत विषय के साथ दसवीं की परीक्षा पास की हो। 
- साथ ही संबंधित क्षेत्र में पांच साल का कार्यानुभव हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष। 
वेतनमान : 5200 रुपये से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 1900 रुपये। 

कैटेगरी नंबर : 11
लिफ्ट ऑपरेटर, पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता
- हिंदी या संस्कृत विषय के साथ दसवीं की परीक्षा पास की हो। 
- साथ ही संबंधित क्षेत्र में पांच साल का कार्यानुभव हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष। 
वेतनमान : 5200 रुपये से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 1900 रुपये। 

कैटेगरी नंबर : 12
जेनरेटर ऑपरेटर, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता
- हिंदी या संस्कृत विषय के साथ दसवीं की परीक्षा पास की हो। 
- साथ ही संबंधित क्षेत्र में आठ साल का कार्यानुभव हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष। 
वेतनमान : 5200 रुपये से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 1900 रुपये। 

कैटेगरी नंबर : 13
मेकेनिक (एसी एंड रेफ्रिजेरेशन), पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता
- हिंदी या संस्कृत विषय के साथ दसवीं की परीक्षा पास की हो। 
- रेफ्रिजेरेशन में आईटीआई सर्टिफिकेट हो। 
- साथ ही संबंधित क्षेत्र में दो साल का कार्यानुभव हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष। 
वेतनमान : 5200 रुपये से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2400 रुपये। 

कैटेगरी नंबर : 14
असिस्टेंट अकाउंटेंट, पद : 06 (अनारक्षित-03)
योग्यता
- द्वितीय श्रेणी के साथ बी.कॉम किया हो। साथ ही अकाउंट हैंडल करने में पांच साल का अनुभव हो। या 
- द्वितीय श्रेणी के साथ एम.कॉम किया हो। साथ ही अकाउंट हैंडल करने में दो साल का अनुभव हो।
- दसवीं स्तर तक हिंदी या संस्कृत का होना अनिवार्य है। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष। 
वेतनमान : 9300 रुपये से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 3600 रुपये। 

कैटेगरी नंबर : 15
ड्राफ्ट्समैन प्लानिंग, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता
- ड्राफ्ट्समैनशिप (सिविल) में दो वर्षीय सर्टिफिकेट हो। या 
- आर्किटेक्चर में तीन वर्षीय डिप्लोमा हो। 
- दसवीं स्तर तक हिंदी या संस्कृत का होना अनिवार्य है। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष। 
वेतनमान : 9300 रुपये से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 3600 रुपये। 

कैटेगरी नंबर : 16
पाइप फिटर, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता
- दसवीं की परीक्षा पास की हो। साथ ही फिटर/ प्लम्बर ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट हो।
- दसवीं स्तर तक हिंदी या संस्कृत का होना अनिवार्य है। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष। 
वेतनमान : 5200 रुपये से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2400 रुपये। 

कैटेगरी नंबर : 17
लीगल असिस्टेंट, पद : 08 (अनारक्षित-04)
योग्यता
- द्वितीय श्रेणी के साथ स्नातक डिग्री हो। साथ ही एलएलबी हो। 
- इसके अलावा संबंधित कार्य में दो साल का अनुभव हो।
- दसवीं स्तर तक हिंदी या संस्कृत का होना अनिवार्य है। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष। 
वेतनमान : 9300 रुपये से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 3600 रुपये। 

कैटेगरी नंबर : 18
असिस्टेंट प्रोग्रामर, पद : 01 
योग्यता
- द्वितीय श्रेणी के साथ स्नातक डिग्री हो।
- कंप्यूटर एप्लीकेशन में एक साल का डिप्लोमा हो। 
- साथ ही कंप्यूटर ऑपरेशन में तीन साल का अनुभव हो। 
- दसवीं स्तर तक हिंदी या संस्कृत का होना अनिवार्य है। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष। 
वेतनमान : 9300 रुपये से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4000 रुपये। 

कैटेगरी नंबर : 19
रिसेप्शनिस्ट/ पीबीएक्स ऑपरेटर, पद : 03 (अनारक्षित-01)
योग्यता
- स्नातक डिग्री हो। अंग्रेजी बोलने में दक्ष हो। साथ ही टेलिफोन अटेंडेंट/ पीबीएक्स ऑपरेटर के तौर पर एक साल काम किया हो। 
- दसवीं स्तर तक हिंदी या संस्कृत का होना अनिवार्य है। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष। 
वेतनमान : 9300 रुपये से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 3600 रुपये। 

कैटेगरी नंबर : 20
असिस्टेंट मैनेजर, पद : 03 (यूटिलिटिज)
योग्यता
- सिविल/ मेकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा हो। 
- साथ ही तीन साल का कार्यानुभव हो। 
- दसवीं स्तर तक हिंदी या संस्कृत का होना अनिवार्य है। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष। 
वेतनमान : 9300 रुपये से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4000 रुपये। 

कैटेगरी नंबर : 21
असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल)/ जेई लेवल, पद : 04
योग्यता
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा हो। साथ ही तीन साल का कार्यानुभव हो। या 
- बीई इलेक्ट्रिकल/ एएमआईई (इलेक्ट्रिकल) हो। 
- दसवीं स्तर तक हिंदी या संस्कृत का होना अनिवार्य है। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष। 
वेतनमान : 9300 रुपये से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4000 रुपये। 

कैटेगरी नंबर : 22
असिस्टेंट मैनेजर (एस्टेट), पद : 06 (अनारक्षित-02)
योग्यता
- द्वितीय श्रेणी के साथ आर्ट्स/ साइंस/ कॉमर्स में स्नातक डिग्री हो। 
- एलएलबी हो। इसके बाद दो साल का अनुभव हो। 
- दसवीं स्तर तक हिंदी या संस्कृत का होना अनिवार्य है। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष। 
वेतनमान : 9300 रुपये से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4000 रुपये। 

कैटेगरी नंबर : 23
ट्रेसर, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता
- दसवीं की परीक्षा पास की हो। साथ ही ड्राफ्ट्समैनशिप में आईटीआई सर्टिफिकेट या डिप्लोमा हो।
- इसके अलावा चार साल का कार्यानुभव हो। 
- दसवीं स्तर तक हिंदी या संस्कृत का होना अनिवार्य है। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष। 
वेतनमान : 5200 रुपये से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2400 रुपये। 

कैटेगरी नंबर : 24
सेक्शन ऑफिसर, पद : 02
योग्यता
- एडवांस्ट अकाउंटेंसी एंड ऑडिटिंग के साथ बी.कॉम किया हो। 
- अकाउंट्स असिस्टेंट के तौर पर तीन साल का अनुभव हो। 
- दसवीं स्तर तक हिंदी या संस्कृत का होना अनिवार्य है। 
आयु सीमा : न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष। 
वेतन : 35,400 रुपये। 

कैटेगरी नंबर : 25
सब स्टेशन जेनरेटर अटेंडेंट, पद : 02 (अनारक्षित-01)
योग्यता
- आईटीआई इलेक्ट्रिकल ट्रेड में दो साल अनुभव का सर्टिफिकेट हो। 
- दसवीं स्तर तक हिंदी या संस्कृत का होना अनिवार्य है। 
आयु सीमा : न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष। 
वेतन : 25,500 रुपये। 

कैटेगरी नंबर : 26
सेल्समैन, पद : 49 (अनारक्षित-25)
योग्यता
- दसवीं की परीक्षा पास की हो। 
- दसवीं स्तर तक हिंदी या संस्कृत का होना अनिवार्य है। 
आयु सीमा : न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष। 
वेतन : 19,900 रुपये। 

कैटेगरी नंबर : 27
असिस्टेंट सीड प्रोडक्शन ऑफिसर, पद : 27 (अनारक्षित-08)
योग्यता
- प्लांट ब्रीडिंग, एग्रोनॉमी या सीड टेक्नोलॉजी में स्पेशलाइजेशन के साथ बी.एससी (एग्रीकल्चर) या एम.एससी (एग्रीकल्चर) हो।
- दसवीं स्तर तक हिंदी या संस्कृत का होना अनिवार्य है। 
आयु सीमा : न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष। 
वेतन : 35,400 रुपये। 

कैटेगरी नंबर : 28
इलेक्ट्रिशियन, पद : 04 (अनारक्षित-02)
योग्यता
- इलेक्ट्रिकल/ वायरमैन में दो वर्षीय आईटीआई सर्टिफिकेट हो। 
- साथ ही इलेक्ट्रिकल मोटर्स के मेंटेनेंस और इंस्टॉलेशन की जानकारी हो। 
- दसवीं स्तर तक हिंदी या संस्कृत का होना अनिवार्य है। 
आयु सीमा : न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष। 
वेतन : 25,500 रुपये। 

कैटेगरी नंबर : 29
जूनियर मेकेनिक, पद : 10 (अनारक्षित-06)
योग्यता
- आईटीआई डिप्लोमा हो।
- दसवीं स्तर तक हिंदी या संस्कृत का होना अनिवार्य है। 
आयु सीमा : न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष। 
वेतन : 25,500 रुपये। 

कैटेगरी नंबर : 30
स्टोर क्लर्क, पद : 06 (अनारक्षित-04)
योग्यता
- दसवीं की परीक्षा पास की हो। 
- स्टोर हैंडलिंग और स्टोर अकाउंटिंग में एक साल का अनुभव हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष। 
वेतन : 19,900 रुपये। 

कैटेगरी नंबर : 31
स्टोर कीपर, पद : 03 (अनारक्षित)
योग्यता
- स्नातक डिग्री हो। स्टोर हैंडलिंग और स्टोर अकाउंटिंग में दो साल का अनुभव हो।
- दसवीं स्तर तक हिंदी या संस्कृत का होना अनिवार्य है। 
आयु सीमा : न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष। 
वेतन : 35,400 रुपये। 

कैटेगरी नंबर : 32
अकाउंट क्लर्क, पद : 11 (अनारक्षित-05)
योग्यता
- बी.कॉम किया हो। साथ ही एक साल का कार्यानुभव हो।
- दसवीं स्तर तक हिंदी या संस्कृत का होना अनिवार्य है। 
आयु सीमा : न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष। 
वेतन : 25,500 रुपये। 

कैटेगरी नंबर : 33
असिस्टेंट ड्राफ्ट्समैन, पद : 14  (अनारक्षित-04)
योग्यता
- दसवीं की परीक्षा पास की हो। 
- आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप में तीन वर्षीय डिप्लोमा हो। या सिविल ड्राफ्ट्समैनशिप में डिप्लोमा हो। 
- दसवीं स्तर तक हिंदी या संस्कृत का होना अनिवार्य है। 
आयु सीमा : न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष। 

कैटेगरी नंबर : 34
असिस्टेंट ड्राफ्ट्समैन, पद : 11 (अनारक्षित-02)
योग्यता
- आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप में डिप्लोमा हो। 
- दसवीं स्तर तक हिंदी या संस्कृत का होना अनिवार्य है। 
आयु सीमा : न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष। 
वेतन : 35,400 रुपये। 

चयन प्रक्रिया
- योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और अनुभव के आधार पर होगा।
- लिखित परीक्षा के लिए 90 अंक निर्धारित हैं। 
- सोशियो-इकोनॉमी क्राइटेरिया और अनुभव के लिए 10 अंक तय हैं। 

आवेदन शुल्क (कैटेगरी के अनुसार)

कैटेगरी नंबर :  14, 15, 17 से 22, 24, 27, 31, 33 से 34 
- अनारक्षित वर्ग के लिए 150 रुपये। 
- हरियाणा की अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए 75 रुपये। 
- हरियाणा के एससी/ बीसी वर्ग के पुरुषों के लिए 35 रुपये और महिलाओं के लिए 18 रुपये।  

कैटेगरी नंबर : 1 से 13, 16, 23, 25, 26, 28 से 30 और 32
- अनारक्षित वर्ग के लिए 100 रुपये। 
- हरियाणा की अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए 50 रुपये। 
- हरियाणा के एससी/ बीसी वर्ग के पुरुषों के लिए 25 रुपये और महिलाओं के लिए 13 रुपये।  

भुगतान
शुल्क का भुगतान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, पंजाब नेशनल बैंक या आईडीबीआई बैंक की किसी भी शाखा में नेटबैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से कर सकते हैं।
 
आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट (www.hssc.gov.in) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर ऊपर की ओर दिए गए ‘एडवर्टाइजमेंट’ लिंक पर क्लिक करें। 
- इसके बाद नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां ‘एडवर्टाइजमेंट नंबर 3/2019’ के सामने मौजूद डाउनलोड में पीडीएफ का आइकन बना होगा। इस पर क्लिक करें।  
- ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
- अब आवेदन के लिए लिंक (http://adv32019.hryssc.in/StaticPages/HomePage.aspx) पर क्लिक करें।
- फिर खुलने वाले वेबपेज पर मौजूद रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें। 
- इसके बाद ‘कंटिन्यू टू रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद मौजूदा वेबपेज पर दी गई सभी जानकारियां ध्यान से पढ़ें और नीचे टिक मार्क कर ‘प्रोसीड’ बटन पर क्लिक कर दें। 
- फिर अपना रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जेनरेट हो जाएगा। इसका प्रिंटआउट निकाल लें। 
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से लॉगइन करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। 
- इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें।
- पूर्णरूप से भरे गए आवेदन को अंत में सब्मिट कर दें। अब शुल्क का भुगतान करें। 
- इसके बाद आवेदन फॉर्म और ई-चालान का प्रिंटआउट निकाल लें। 
- फिर ये दोनों प्रिंटआउट, जरूरी दस्तावेजों की मूल प्रति और सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी को वेरिफिकेशन के दिन अपने साथ लेकर जाएं। 

खास तारीखें
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 08 अप्रैल 2019 (रात 11:59 बजे तक)
शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख : 11 अप्रैल 2019 (रात 11:59 बजे तक)

अधिक जानकारी यहां
फोन : 0172-5143700
वेबसाइट : www.hssc.gov.in

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें