HSSC Recruitment for 1137 posts : नायब तहसीलदार, कानूनगो और टीजीटी समेत कई पदों की आवेदन डेट बढ़ी
HSSC Recruitment 2020 for 1137 posts : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने नायब तहसीलदार, चुनाव कानूगो और टीजीटी समेत विभिन्न पदों की 1137 रिक्तियों को भरने के आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ाने का ऐलान...
HSSC Recruitment 2020 for 1137 posts : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने नायब तहसीलदार, चुनाव कानूगो और टीजीटी समेत विभिन्न पदों की 1137 रिक्तियों को भरने के आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ाने का ऐलान किया है। एचएसएससी की इस बंपर भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
आयोग के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, विभिन्न पदों की भर्ती के लिए 12-02-2020 को जारी किए गए विज्ञापन संख्या - 01/2020, जिसके तहत 27 मार्च तक आवेदन किए जाने थे। आयोग ने इस बढ़काकर 17 अप्रैल 2020 कर दिया था। लेकिन लॉकडाउन और कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए आयोग ने इसे अब 15 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है।
इन पदों पर हो रही है भर्ती-
नायब तहसीलदार, इलेक्शन कानूनगो, मैकेनिक, टीजीटी, लिफ्ट ऑपरेटर, चार्जमैन, इलेक्ट्रीशियन, मशीन टूल ऑपरेटर, ऑटो इलेक्ट्रीशियन, चार्जमैन विविध, स्टोरकीपर, सुपरवाइजर, लोहार, वर्कशॉप मशीनरी ऑपरेटर, चार्जमैन हैवी प्लांट, सेक्शन ऑफिसर, सब स्टेशन जेनरेटर अटेंडेंट, इलेक्ट्रीशियन, जूनियर मैकेनिक, अकाउंट क्लर्क, स्टोर कीपर, स्टोर क्लर्क सहायक बीज उत्पादन अधिकारी, टर्नर इंस्ट्रक्टर, फिटर इंस्ट्रक्टर और कारपेंटर इंस्ट्रक्ट के 1137 पदों पर भर्ती होनी है।
महत्वपूर्ण तिथियां-
विज्ञापन जारी होने की तिथि - 12-02-2020
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख - 17-04-2020
आवेदन की बढ़ी हुई तिथि - 1505-2020
फीस जमा कराने की आखिरी तारीख - 19-05-2020
वेबसाइट -www.hssc.gov.in
भर्ती विज्ञापन - HSSC Recruitment 2020 for 1137 posts PDF
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।