Hindi Newsकरियर न्यूज़HSSC Recruitment DV date : Document verification date released for recruitment to many posts of Haryana Staff Selection Commission

HSSC Recruitment DV date : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की कई पदों पर भर्तियों के लिए दस्तावेज सत्यापन डेट जारी

HSSC Recruitment DV date : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने दो भर्तियों (विज्ञापन संख्या 14/2019 व 15/2019) कई पदों पर भर्तियों की दस्तावेज सत्यापन डेट जारी कर दी है। एचएसएससी ने इस संबंध में...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 5 Dec 2021 03:57 PM
share Share
Follow Us on

HSSC Recruitment DV date : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने दो भर्तियों (विज्ञापन संख्या 14/2019 व 15/2019) कई पदों पर भर्तियों की दस्तावेज सत्यापन डेट जारी कर दी है। एचएसएससी ने इस संबंध में अपनी वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जारी है।

एचएसएससी के नोटिस के अनुसार, आयोग ने 26.09.2021, 07.10.2021, 25.10.2021 और 26.10.2021 को जारी नोटिस में अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया था, लेकिन कई अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन में भाग नहीं लिया था। इसी को देखते हुए आयोग ने शेष रह गए अभ्यर्थियों को एक और मौका देने का फैसला किया है। इन अभ्यर्थियों के लिए आयोग 06-12-2021 से 07-12-2021 को आयोजित किया जाएगा।

इन अभ्यर्थियों को हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमिशन, बेज नंबर -67-70, सेक्टर-2 पंचकुला पर पहुंच कर निर्धारित तिथि व समय पर पहुंचना होगा। 

आगे देखिए पदवार दस्तावेज सत्यापन की डेट- HSSC Recruitment DV date Notice

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें