Hindi Newsकरियर न्यूज़hssc recruitment 2019 vacancy for 3026 post apply on hssc gov in

HSSC Recruitment 2019: 3026 पदों पर निकली vacancy, hssc.gov.in पर करें अप्लाई

HSSC recruitment 2019: हरियाणा कर्मचारी सेवा आयोग (HSSC) ने बंपर पदों पर भर्त‍ियां जारी की है। आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर 3026 इंस्‍ट्रक्‍टर और अन्‍य पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन...

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्ली Mon, 29 July 2019 05:38 PM
share Share
Follow Us on

HSSC recruitment 2019: हरियाणा कर्मचारी सेवा आयोग (HSSC) ने बंपर पदों पर भर्त‍ियां जारी की है। आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर 3026 इंस्‍ट्रक्‍टर और अन्‍य पदों पर आवेदन मांगे हैं।

इन पदों पर आवेदन की न्‍यूनतम शैक्षिक योग्‍यता और उम्र सीमा क्‍या होगी यह आप यहां चेक कर सकते हैं। उम्‍मीदवार अपनी इच्‍छा व योग्‍यता के अनुसार HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया अगस्‍त में शुरू हो रही है। सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले उम्‍मीदवारों के लिए यह अच्‍छा मौका है।

महत्‍वपूर्ण तारीखें:
नोटिफिकेशन जारी करने की तारीख- 20 जुलाई
आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू: 5 अगस्‍त
आवेदन की आखिरी तारीख: 20 अगस्‍त
आवेदन शुल्‍क जमा करने की आखिरी तारीख: 24 अगस्‍त 2019

उम्र सीमा :
न्‍यूनतम 17 से ज्‍यादा और 42 साल से कम उम्र वाले उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा सरकार के नियमों के तहत SC और अन्‍य पिछड़ी जाति श्रेणी के उम्‍मीदवारों को उम्र सीमा में 5 साल की छूट प्राप्‍त होगी।

पदों की जानकारी:
इंस्‍ट्रक्‍टर- 3026 

लाइब्रेरियन- 45

लैब अटेंडेंट- 4

स्‍टोरकीपर- 112

योग्‍यता:
शैक्षणिक योग्‍यता:

इंस्‍ट्रक्‍टर- उम्‍मीदवार ने इंजीनियरिंग/ टेक्‍नोलॉजी में बैचलर डिग्री हासिल की हो, या डिप्‍लोमा इन इंजीनियरिंग या ITI किया हो।

लाइब्रेरियन- उम्‍मीदवार ने किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से लाइब्रेरी साइंस में बैचलर डिग्री हासिल की हो। 

लैब अटेंडेंट- उम्‍मीदवार ने संबंधित फील्‍ड में एक साल या छह महीने का सर्ट‍िफिकेट कोर्स किया हो।

स्‍टोर कीपर- उम्‍मीदवार ने बिजनेस एडमिनिस्‍ट्रेशन या कॉमर्स में बैचलर डिग्री हासिल की हो या मैथ्‍स या इकोनॉमिक्‍स के साथ आर्ट्स में 55 फीसदी अंक के साथ बैचलर डिग्री हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें